
डेहरी-आन-सोन (रोहतास) -कार्यालय प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें मतदाता सूची में संशोधन और निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग पर विचार विमर्श किया गया।निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कहा अगर कि कोई व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जोड़ने से छूटे हुए हैं, तो अपने बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र छह भरकर दे सकते हैं। अगर कोई मृत व्यक्ति अथवा अस्थाई रूप से किसी अन्य स्थान पर चला गया है, तो प्रपत्र सात में इसकी जानकारी दें। अगर किसी को अपने नाम में संशोधन करना है या एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानांतरण करना है, तो प्रपत्र आठ दे सकते हैं। उनका नाम जोड़ने एवं सुधार करने का काम किया जाएगा। मतदान केंद्र से संबंधित अथवा किसी भी प्रकार का निर्वाचन से संबंधित शिकायत अथवा सुझाव दे सकते हैं।