

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) -कार्यालय प्रतिनिधि। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम कि बुधवार की संध्या एक महत्वपूर्ण बैठक स्वर्गीय मनीष कुमार सिंह सभागार में आयोजित की गई। जिसमें ऑल इंडिया डांस कंपटीशन जो कि प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी आयोजित की जाएगी। संस्था के सचिव नंदन कुमार ने बताया कि अभिनव कला संगम के द्वारा अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों सहित जिले के नृत्य कलाकारों को संस्था द्वारा एक बेहतर और निष्पक्ष मंच उपलब्ध कराता है। वहीं कलाकारों को अपने कला प्रदर्शन में नृत्य कलाकारों को एक मनोनुकूल माहौल प्रदान करता है। इसके साथ ही बालिकाओं के लिए निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिसमें होने वाले नृत्य प्रतियोगिता की कार्यक्रम में खेल और नृत्य संगीत के क्षेत्र से कई बड़ी हस्तियां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान भारतीय क्रिकेट जगत के आकाशदीप के विदेश की धरती पर ऐतिहासिक जीत दिलाने में उनके महत्वपूर्ण भूमिका पर केक काटकर संस्था सदस्य आपस में एक दूसरे को बधाई दिए। मौके पर संस्थापक सदस्य जीवन प्रकाश गुप्ता, ददन प्रसाद सिंह, अध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव नंदन कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, कलाम हाशमी, अरुण शर्मा, विजय चौरसिया, मनोज पांडेय, अजय सिंहा, जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, सुनील कुमार उर्फ पिंटू, आकाश कुमार, सिंटू कुमार, मनीष कुमार सिंह, राहुल कुमार, भोला कुमार, शुभम सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।