

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) -कार्यालय प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को ले प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीएलओ की प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह अपर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एसडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार डेहरी विधानसभा 212 के बीएलओ की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू की गई, जिसमें दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे विकास दुबे, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार एवं डेहरी बीडीओ अजीत कुमार ने सभी बीएलओ को प्रपत्र भरने का सही तरीका एवं बीएलओ एप के संबंध में जानकारी दी।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कार्यों, कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करना तथा एक स्वस्थ, निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना है। साथ ही निर्वाचन से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी उपकरण के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण में शामिल बीएलओ को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि इस प्रशिक्षण से सभी बीएलओ आगामी निर्वाचन कार्यों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से संपन्न करेंगे।