

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में मंगलवार को नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत हेतु “दीक्षारंभ” कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परंपराओं, अवसरों एवं अनुशासन से परिचित कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ संकाय अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया। उन्होंने सभी छात्रों का उत्साहपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर संकाय के शिक्षक डॉ. विशाल कुमार, डॉ. मयंक कुमार राय एवं डॉ. नवेंदु निधान ने नवागंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए उनसे संवाद स्थापित करते हुए विभाग से संबंधित विभिन्न गतिविधियों, शैक्षणिक अवसरों तथा सरकारी एवं गैर-सरकारी क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार संभावनाओं की जानकारी दी। वक्ताओं ने शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सूरज कुमार द्वारा नव छात्रों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के सभी शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसमें शिक्षक वर्ग में डॉ. मयंक कुमार राय ने जीत दर्ज की। छात्र वर्ग में प्राची कुमारी, अभिनंदन कुमार सहित कई छात्रों ने विजय प्राप्त की। अंतिम चरण में प्राची कुमारी, आरती कुमारी, खुशी कुमारी, हरिद्वार कुमार, सूरज कुमार एवं अभिनंदन कुमार ने सभी छात्रों को कैंपस भ्रमण कराया। कार्यक्रम का संचालन गोरी श्रीवास्तव ने किया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह,पीआरओ, जीएनएसयू)