

सासाराम (रोहतास) -कार्यालय प्रतिनिधि। डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें उप – विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता-अपर – जिला दंडाधिकारी, जिला लोक शिकायत – निवारण पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, सामान्य एवं आपदा प्रबंधन, – निदेशक डीआरडीए रोहतास, विशेष – कार्य पदाधिकारी रोहतास एवं प्रभारी – पदाधिकारी, लोक शिकायत अनुश्रवण कोषांग-सह-महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र रोहतास एवं जिला मुख्यालय स्थित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं जिले के सभी अंचल अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
उक्त जनता दरबार में लगभग कुल 102 व्यक्ति उपस्थित हुये जिन्हें विषयवार/विभागवार यथा-राजस्व, विकास एवं अन्य विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं, शिकायतों को अलग-अलग पंक्तियों में बैठाकर सभी आवेदकों से जिलाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ एक एक करके सभी आवेदकों से साक्षात्कार करते हुये उनके फरिवादों, समस्याओं को सुना गया तथा उनसे प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निदेशों के साथ तत्काल कार्रवाई करने हेतु हस्तगत करा दिया गया। लोक साक्षात्कार के समय ही शिकायत एवं समस्याओं के समीक्षोपरान्त ऐसे आवेदन पत्रों को जिसमें लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत सुनवाई के योग्य थे, वैसे आवेदकों के शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई करते हुये नियमानुसार त्वरित निष्पादन करने का निदेश के साथ संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों यथा सासाराम, बिक्रमगंज एवं डिहरी को जनता दरबार में ही हस्तगत करा दिया गया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : टीपू सुल्तान)