
- चौथी पुण्यतिथि पर याद किये गए वरिष्ठ पत्रकार स्व. कृष्ण किसलय

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। वरिष्ठ पत्रकार स्व. कृष्ण किसलय की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके निज निवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।सभा की शुरुआत स्व. कृष्ण किसलय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. कृष्ण किसलय के व्यक्तित्व और उनकी पत्रकारिता के सरोकारों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा ने उन्हें शानदार और निष्पक्ष पत्रकार बताया। कहा कि वे पत्रकार ही नहीं एक साहित्यकार भी थे। उनकी कई पुस्तक का विमोचन करने की बात कहीं। कहा कि उनकी कुछ पुस्तकें प्रकाशित हुई है और कुछ प्रकाशअधीन है। वहीं प्रेस क्लब के सचिव मुकेश पाण्डेय ने उन्हें जमीनी पत्रकार बताते हुए कहा कि वे हमेशा सामाजिक मुद्दों की तह तक जाते थे। प्रेस क्लब के संरक्षक जगनारायण पाण्डेय ने उन्हें जुझारू और संघर्षशील पत्रकार बताया।
पूर्व विधायक ई . सत्यनारायण सिंह ने उन्हें मुद्दों को गहराई से समझने वाला पत्रकार बताया जो कभी भी मैदान में उतरने से नहीं हिचकते थे। कहा कि कृष्णा किसलय तेज तर्रार पत्रकार थे वह हर जन सरोकार के मुद्दे पर पैनी नजर रखते थे।
कार्यक्रम का संचालन स्वर्गीय किसलय के पुत्र निशांत राज ने किया। इस अवसर पर मनीष कुमार वर्मा, अंकित वर्मा, अशोक सिन्हा, भाजपा के नगर महामंत्री रवि शंकर राय, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कार्यकर्ता उमेश सिंह, अरविंद कुमार सिंह, कुणाल यादव, विनोद यादव, रंजीत कुमार समेत अनेक पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।