गुप्ताधाम में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था व अन्य तैयारियों हेतु बैठक

सासाराम (रोहतास) -कार्यालय प्रतिनिधि। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में श्रावण मास के अवसर पर गुप्ताधाम में विधि-व्यवस्था संधारण एवं श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्था, तैयारी आदि के संबंध में निरीक्षण भवन दुर्गावती, चेनारी में समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहतास, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोहतास, उप विकास आयुक्त रोहतास, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी रोहतास, असैनिक चिकित्सक-सह-मुख्य शल्य चिकित्सा पदाधिकारी रोहतास, गुप्ता धाम पूजा समिति के अध्यक्ष एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया।

समीक्षात्मक के क्रम में निम्नांकित दिशा निर्देश जिला पदाधिकारी रोहतास के द्वारा दिया गया। गुप्ता धाम पूजा समिति के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि सावन माह में गुप्ता धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग हजारों में होती है जिसके मद्देनजर पूजा समिति द्वारा लगभग 80 वॉलंटियर (स्वयंसेवक) विभिन्न स्थानों पर कार्यरत रहते हैं। उक्त संदर्भ में जिला पदाधिकारी रोहतास के द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि वॉलंटियरों की संख्या 100 रखी जाए ताकि श्रद्धालुओं की समस्याओं को कम किया जा सके।

गुप्ता धाम में कार्यरत वॉलंटियरों का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर प्रशासन को दिया जाए। ताकि प्रशासन के द्वारा उन्हें पहचान लिया जाए तथा पूजा समिति के अध्यक्ष को सुझाव दिया गया कि वॉलंटियरों को एक निश्चित पहचान पत्र भी निर्गत किया जाए। गुफा के अंदर प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन, रोहतास को दिया गया। गुप्ता धाम गुफा के अंदर शिवलिंग पर श्रद्धालुओं से केवल जल चढ़ाने का अपील किया गया है। फूल एवं बेलपत्र के उपयोग नहीं करना है। गुप्ता धाम में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। गुप्ता धाम के भगवान शिव मंदिर के मुख्य द्वारा के आसपास ही दान पेटी रखा जाए एवं उसके आस-पास सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया जिससे दानदाताओं को कठिनाई का सामना न करना पड़े।

गुप्ताधाम में जगह-जगह आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग लगाने का निर्देश दिया गया। भगवान शिव मंदिर के मुख्य द्वार से 50 मीटर की दूरी पर बैरीकेटिंग कर वॉलेंटियरों को कार्यरत करने को कहा गया, ताकि श्रद्धालुओं को भीड़ की समस्या से निजाद दिलाया जा सके। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा भी मौजूद रहेंगे जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम को निर्देश दिया गया है कि वो इसके लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। गुप्ता धाम के कैंपस में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग कम-से-कम शौचालय का, नये चापाकल का निर्माणधीन, पुराने चापाकल का मरम्मतिकरण, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था हेतु कार्यपालक अभियंता, पी.एच.इ.डी को निदेशित किया गया। सफाई के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया। गुप्ताधाम में हेल्पडेस्क बनाया जाएगा।

(रिपोर्ट, तस्वीर : टीपू सुल्तान)

Share
  • Related Posts

    अमित शाह जी का स्पष्ट संवाद भाजपा की पारदर्शिता और सुशासन की पहचान : त्रिविक्रम

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी बिहार के प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हाल ही में एक समाचार एजेंसी को…

    Share

    विद्यार्थियों ने किया एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

    दाउदनगर (औरंगाबाद) कार्यालय प्रतिनिधि। प्रखंड के शमशेर नगर गांव में स्थित शारदा कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने रविवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इसमें सातवीं से दसवीं कक्षा तक के…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    अमित शाह जी का स्पष्ट संवाद भाजपा की पारदर्शिता और सुशासन की पहचान : त्रिविक्रम

    अमित शाह जी का स्पष्ट संवाद भाजपा की पारदर्शिता और सुशासन की पहचान : त्रिविक्रम

    विद्यार्थियों ने किया एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

    विद्यार्थियों ने किया एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

    जीएनएसयू में एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट वितरण एवं गवर्नमेंट एडेड प्रमाणपत्र समारोह सम्पन्न

    जीएनएसयू में एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट वितरण एवं गवर्नमेंट एडेड प्रमाणपत्र समारोह सम्पन्न

    राष्ट्रीय सम्मान 2025: भारत गौरव सम्मानसे नावाजे गये बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

    राष्ट्रीय सम्मान 2025: भारत गौरव सम्मानसे नावाजे गये बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

    नारायण नर्सिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

    नारायण नर्सिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

    गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह की शिष्टाचार भेंट

    गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह की शिष्टाचार भेंट