

डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। जिले के काराकाट थाना के इटिम्हा गांव में रुपए के लेनदेन को ले आभूषण व्यवसाई को उसके भतीजे ने ही गोली मारी थी। इस मामले में मुख्य आरोपित रवि कुमार समेत तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। एसपी रौशन कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विगत 15 मई को इटिम्हा बाजार में व्यवसाई पंचरत्न कुमार दुकान पर बैठे थे, तभी उन्नका भतीजा रवि कुमारं आया और गोली मारकर फरार हो गया। जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल से एक खोखा व एक पिलेट बरामद किया था। उन्होंने बताया कि घटना कीगंभीरता को देखते हुए बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष नासरीगंज अमित कुमार, डीआईयू के अनि अजय कुमार व सशस्त्र बल को शामिल किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक व देसी कट्टा गांव से बरामद किया था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ही मुख्य आरोपित रवि कुमार फरार चल रहा था। जिसे रविवार की रात गया जिले के फतेहपुर में गया-दाउदनगर रोड स्थित एक लॉज से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि उसके दो भाई नीतीश कुमार व रितेश कुमार लाइनर की भूमिका अदा कर रहे थे। उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपित रवि कुमार ने कई खुलासे किए।
- निशांत राज