

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में छात्र अभिमुखीकरण कार्यक्रम “आईबीएम करियर एजुकेशन प्रोग्राम- स्वास्थ्य सेवा के लिए डेटा विज़ुअलाइज़ेशन” आयोजित किया गया। सत्र का आरंभ नारायण नर्सिंग कॉलेज के एलटी-3 स्थित कार्यालय में हुआ। सभी कार्यक्रमों का समन्वय सबीना कुजूर, सहायक प्रोफेसर, मनोचिकित्सा विभाग, नारायण नर्सिंग कॉलेज द्वारा किया गया। सत्र के दौरान बी.एससी. नर्सिंग छठे सेमेस्टर और बी.फार्मा छठे सेमेस्टर के छात्र उपस्थित थे। सत्र के दौरान नारायण नर्सिंग कॉलेज की उप-प्राचार्या प्रो. डॉ. श्वेता शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। इस अभिमुखीकरण कार्यक्रम के पीछे के दृष्टिकोण और उद्देश्य पर संक्षिप्त जानकारी दी गई। नारायण नर्सिंग कॉलेज की डीन-सह-प्राचार्या डॉ. के लता द्वारा परिचयात्मक टिप्पणी दी गई। कार्यक्रम की अतिथि वक्ता शेफाली दत्ता, लीडर- आईबीएम करियर एजुकेशन प्रोग्राम, आशुतोष कुमार, वाइस-प्रेसिडेंट- यूनिवर्सिटी रिलेशंस एंड स्किलिंग इनिशिएटिव्स, कॉग्निटेल, और राहुल कुमार आईए/एमएल और आईबीएम में डेटा प्रोफेशनल या बहुमुखी विशेषज्ञ ने छात्रों के बीच विषय की जानकारी प्रदान की।

सभी विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य सेवा में डेटा विज़ुअलाइज़ेशन की बढ़ती भूमिका के बारे में भी बहुमूल्य जानकारी दी। यह जानकारी संस्थान के छात्रों को नैदानिक अनुसंधान के भविष्य के लिए तैयार करने और स्वास्थ्य सेवा को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल और उद्योग में निर्णय लेने के लिए भारी मात्रा में डेटा को संसाधित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन सबीना कुजूर ने प्रोफेसर डॉ. के. लता, डीन सह प्रिंसिपल और प्रोफेसर डॉ. श्वेता शर्मा, वाइस-प्रिंसिपल नारायण नर्सिंग कॉलेज के मार्गदर्शन और देखरेख में किया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह,पीआरओ, जीएनएसयू)