कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक आयोजित

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना

पटना (कार्यालय प्रतिनिधि) । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन प्रभाग के अंतर्गत शनिवारको भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में डॉ. एस. के. चौधरी, उप महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन) की अध्यक्षता में विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाओं की प्रगति पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान, 20 से अधिक विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाओं की समीक्षा की गई, जो अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे कि आईआरआरआई, सीआईएमवाईटी, और आईडब्ल्यूएमआई के सहयोग से चल रही हैं। इस कार्यक्रम में 10 से अधिक आईसीएआर संस्थानों से लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ. चौधरी ने परियोजनाओं के प्रमुख अन्वेषकों द्वारा प्रस्तुतियों की समीक्षा की, जिसमें उनके रणनीतियों, चुनौतियों और सफल प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न कारकों पर विस्तार से चर्चा की गयी। उन्होंने संसाधन संरक्षण और कृषि स्थिरता में विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को भी उजागर किया।

 इस कार्यक्रम में कई प्रमुख कृषि विशेषज्ञों और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्थानों के  निदेशकों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. जे. एस. मिश्रा, निदेशक, भा.कृ.अनु.प – खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर; डॉ. ए. सारंगी, निदेशक, भा.कृ.अनु.प – भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर; डॉ. एन.जी. पाटिल, निदेशक, भा.कृ.अनु.प – राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर; डॉ. सुनील कुमार, निदेशक, भा.कृ.अनु.प –भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम; डॉ. प्रदीप डे, निदेशक, भा.कृ.अनु.प-अटारी, कोलकाता; डॉ. आर. के जाट, बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया और डॉ. एस. पी. पूनिया, अंतर्राष्ट्रीय मक्का और गेहूं सुधार केंद्र आदि मौजूद थे।

          डॉ. अनुप दास, निदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना ने भी अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया, ताकि प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित की जा सके। इस बैठक में वैज्ञानिकों, प्रधान अन्वेषकों और विदेशी  सहायता प्राप्त परियोजनाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, ताकि परियोजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया जा सके और किसानों के बीच विकसित उन्नत तकनीकों को बढ़ावा देने हेतु भविष्य की रूपरेखा बनाई जा सके। यह बैठक संसाधनों के कुशल उपयोग, जलवायु अनुकूल उन्नत फसल किस्मों और तकनीकों आदि विषयों पर केंद्रित रही। इन परियोजनाओं की समीक्षा में शामिल विभिन्न गणमान्य अतिथियों की भागीदारी, देश में प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के लिए दीर्घकालिक स्थिरता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम का समापन डॉ. संतोष कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Share
  • Related Posts

    नारायण नर्सिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता । गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग मुक्त परिसर का वातावरण बनाने के उद्देश्य से एंटी रैगिंग दिवस कार्यक्रम का…

    Share

    गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह की शिष्टाचार भेंट

    बिहार की राजनीतिक स्थिति व शिक्षा क्षेत्र पर हुई चर्चा डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से कल देर शाम दिल्ली स्थित…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    नारायण नर्सिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

    नारायण नर्सिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

    गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह की शिष्टाचार भेंट

    गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह की शिष्टाचार भेंट

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : दो दिनों मनाया जायेगा जन्मोत्सव

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : दो दिनों मनाया जायेगा जन्मोत्सव

    बिहार में जलवायु संकट से निपटने पर राज्यस्तरीय परामर्श

    बिहार में जलवायु संकट से निपटने पर राज्यस्तरीय परामर्श

    125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर संवाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐतिहासिक फैसला, लाखों उपभोक्ताओं को राहत

    125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर संवाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐतिहासिक फैसला, लाखों उपभोक्ताओं को राहत

    जीएनएसयू के वाणिज्य संकाय में “दीक्षारंभ” कार्यक्रम सम्पन्न

    जीएनएसयू के वाणिज्य संकाय में “दीक्षारंभ” कार्यक्रम सम्पन्न