डब्ल्यूजेएआई दो दिवसीय ‘वेब मीडिया समिट 2023’ का आयोजन,पत्रकारिता जगत के कई दिग्गजों का हुआ जुटान

WJAI द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘वेब मीडिया समिट 2023’

पटना ( कार्यालय प्रतिनिधि)। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘वेब मीडिया समिट 2023’ का आयोजन शनिवार को पटना स्थित पनास बेंक्वेट में किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा, विशिष्ट अतिथि एडिटर्स गिल्ड के पूर्व महासचिव व डब्ल्यूजेएआई के मुख्य संरक्षक एन.के. सिंह, नेटवर्क 18 समूह के समूह संपादक ब्रजेश कुमार सिंह, दैनिक जागरण के संपादक आलोक मिश्रा आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो.(डा.) संजय द्विवेदी, टीवी-9 के संपादक पंकज सिंह, पंजाब केसरी बिहार-झारखंड के संपादक प्रवीण झा सहित पत्रकारिता जगत के कई दिग्गजों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
वहीं दूसरी तरफ के सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किया ।
अतिथियों का स्वागत डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल द्वारा पौधा एवं शाल देकर किया गया।
अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि बिहार शुरु से ही क्रांति की धरती रही है और अब वेब पत्रकारिता को एक नए मुकाम पर पहुंचाने में भी बिहार अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आंकड़ें इस बात की गवाही दे रहे हैं कि इंटरनेट क्रांति का सबसे बड़ा प्रभाव आज यही देखने को मिल रहा है कि शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों आज ग्रामीण लोग वेब मीडिया के सबसे बड़े कंज्यूमर हैं। संजय झा ने ये भी कहा कि उनका भरोसा वेब मीडिया पर बना रहे, इस बात पर बल देने की आवश्यकता है।
वेब मीडिया समिट 2023 के लिए प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन अतिथियों ने किया।

वेब मीडिया समिट 2023 के द्वितीय सत्र में “वेब मीडिया: दशा- दिशा और भविष्य” विषय पर विमर्श में  मीडिया जगत के तमाम दिग्गजों ने अपने विचार रखे।
एडिटर्स गिल्ड के पूर्व महासचिव व एसोसिएशन के संरक्षक एन. के. सिंह ने कहा कि ग्रामीण न सिर्फ बड़ा कंस्यूमर है बल्कि वे खबरें दे भी रहे हैं। इसलिए जनमुद्दों से जुड़ी खबरें वेब के कंटेंट में ज्यादा से ज्यादा हो।
नेटवर्क 18 के समूह संपादक ब्रजेश सिंह ने वेब मीडिया  कैसे रेवेन्यू पैदा कर सके, इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सही कंटेंट देकर ऐसा किया जा सकता है। क्योंकि दर्शकों के पास लाखों ऑप्शन हैं।

डब्ल्यूजेएआई -वेब मीडिया समिट 2023 स्मारिका का विमोचन


भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रो. डा. संजय द्विवेदी ने कहा कि वेब मीडिया के कारण आज पत्रकारिता वैश्विक हो गई है। आज छोटे समूह भी ऑनलाइन पत्रकारिता कर पा रहे हैं। उन्होंने वेब मीडिया के सफलता के साथ इसकी चुनोतियों की भी चर्चा की।
लाइव सिटीज के ज्ञानेश्वर ने दावे से कहा कि आज वेब ही असली व प्रमुख मीडिया हो गई है। वहीं जागरण के संपादक आलोक मिश्र ने वेब सहित सभी मीडिया को मीडिया एथिक्स जानने पर जोर दिया।


राष्ट्रीय सहारा के संपादक संजय त्रिपाठी ने कहा कि वेब को भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए व खबरों को परोसने से पहले पूरी छानबीन करनी चाहिए।
टीवी 9 के कार्यकारी संपादक पंकज सिंह ने कहा कि वेब मीडिया ने पत्रकारिता का लोकतांत्रिक रण व सरलीकरण कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि एकरस कंटेंट परोसने के कारण टीवी पत्रकारिता में जो वैक्यूम पैदा हुआ है उसका फायदा वेब मीडिया उठा सकता है और अच्छे कंटेंट दे। पंजाब केसरी के प्रवीण झा ने भाषा की समृद्धता पर जोर दिया।

मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने मंच संचालन व महासचिव अमित रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एसोसिएशन के द्वारा मीडिया पत्रकारों के लिए किए गए कार्यों की भी चर्चा की। महासचिव अमित रंजन ने कहा कि वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा रचित संविधान पर केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी अपनी मुहर लगा दी है।

वेब मीडिया समिट 2023 के तृतीय सत्र में डा.माधो सिंह ने दिग्गजों के साथ विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा की।

पंडित अभिषेक मिश्रा-शाम-ए-ग़ज़ल

वेब मीडिया समिट 2023 के चतुर्थ सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम रखा गया था जिसका उद्घाटन भूमि सुधार व राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किया। मेहता ने कहा कि वेब मीडिया के उदय होने से अब खबरों को दबाया नहीं जा सकता है, आम आदमी की समस्याओं को सही मायने में वेब मीडिया ही स्थान देता। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें “शाम-ए-ग़ज़ल“ का आयोजन किया गया। ग़ज़ल गायक (दरभंगा घराना), मिथिला रत्न पंडित अभिषेक मिश्रा ने समां बांधा।
वेब मीडिया समिट 2023 में खास बात ये रही कि बिहार सहित केरल पश्चिम बंगाल, दिल्ली-एनसीआर, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा के वेब मीडिया के संपादकों, संचालकों, पत्रकारों ने शिरकत किया।

(रिपोर्ट, तस्वीर : निशांत राज)

Share
  • Related Posts

    जीएनएसयू में तीन दवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। हस्तशिल्प के संवर्धन एवं विकास हेतु भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन संचालित हस्तशिल्प सेवा केंद्र, पटना के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय कार्यशाला…

    Share

    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भूमि प्रबंधन परियोजना कार्यक्रम का आयोजन

    पटना -कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के अंतर्गत कार्यरत कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर, गयाजी द्वारा संयुक्त रूप से…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    जीएनएसयू में तीन दवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन

    जीएनएसयू में तीन दवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन

    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भूमि प्रबंधन परियोजना कार्यक्रम का आयोजन

    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भूमि प्रबंधन परियोजना कार्यक्रम का आयोजन

    भाजपा की कार्यशाला में बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने पर जोर

    भाजपा की कार्यशाला में बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने पर जोर

    डब्ल्यूजेएआई की भागलपुर इकाई के अध्यक्ष हुए श्यामानंद सिंह

    डब्ल्यूजेएआई की भागलपुर इकाई के अध्यक्ष हुए श्यामानंद सिंह

    कृषि अनुसंधान परिसर की तीन दिवसीय बैठक संपन्न, नीतियों पर की गई विस्तृत चर्चा

    कृषि अनुसंधान परिसर की तीन दिवसीय बैठक संपन्न, नीतियों पर की गई विस्तृत चर्चा

    जीएनएसयू में आयोजित हुआ अभिमुखीकरण कार्यक्रम

    जीएनएसयू में आयोजित हुआ अभिमुखीकरण कार्यक्रम