दाउदनगर (औरंगाबाद) – कार्यालय प्रतिनिधि। बीडीओ मो. जफर इमाम द्वारा प्रखंड के कई बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया। इसी दौरान तीन विद्यालय बंद मिले। प्राप्त जानकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीडीओ द्वारा मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के क्रम में मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है। बीडीओ ग्रामीण क्षेत्रों में सत्यापन के लिए पहुंचे हुए थे। बीडीओ ने बताया कि कनाप पंचायत का प्राथमिक विद्यालय छक्कु बिगहा दोपहर दो बजे बंद मिला। मध्य विद्यालय चौरी तीन बजे बंद मिला। उच्च विद्यालय चौरी में 11 शिक्षक पदस्थापित हैं, जिनमें छह शिक्षक उपस्थित थे। पांच शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। लगभग साढे तीन बजे मध्य विद्यालय बहादुरपुर बंद मिला। बीडीओ ने बताया कि बंद मिले सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)