डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार के फार्माकोलॉजी विभाग के तत्वावधान में फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को नारायण मेडिकल कॉलेज के ओपीडी क्षेत्र में विभाग से जुड़े शिक्षकों एवं छात्रों ने लोगों को दवा के दुष्प्रभाव एवं इसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
दवा के उपयोग के पूर्व उसके प्रति पूरी जानकारी प्राप्त करना हर उपभोक्ता का दायित्व होता है। दवा के निर्माण एवं उपयोग हेतु सुरक्षित समय को देखना जरूरी है। दवा के दुष्प्रभाव आदि के बारे में लोगों को जानना चाहिए तथा उसके अनुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल संबंधित विभाग तथा अपने चिकित्सक को सूचित करना चाहिए। ऐसा करने से समय पर उपचार करके दवा के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है तथा मरीज को स्वास्थ्य प्रदान किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम के दौरान फार्माकोलॉजी की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सुषमा कुमारी, सह प्राध्यापक एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शशि कला कुमारी, सहायक प्राध्यापक डॉ. मुकेश कुमार एवं डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने स्नातकोत्तर छात्रों के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम को संपन्न कराया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)