दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के गोह थाना के पुलिस ने नगाईन गांव से 9 जिंदा कारतूस, चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया हैं । एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ कुमार ऋषिराज प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि अवैध अग्नेयास्त्र के साथ एक युवक का फोटो वायरल हुआ था। वायरल फोटो को जब जांच पड़ताल किया गया तो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार युवक से मिल गया तो वह वायरल फोटो मे दिखा रहे युवक से मेल खा गया। गिरफ्तार युवक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के नगाईन निवासी सुधीर ओझा के पुत्र शम्भू कांत ओझा एवं परासी गांव निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवक चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किये गये। उनकी निशानदेही पर नगाईन गांव से शंभू नाथ ओझा के घर से पुलिस ने 12 बोर का 9 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के नेतृत्व में एसाईटी टीम का गठन किया गया था। टीम में गोह थाना अध्यक्ष कमलेश पासवान, सब इंस्पेक्टर सुधीश कुमार, विवेक कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार एवं एएसाई अशोक कुमार के साथ सशस्त्र बल शामिल थे। फोटो वायरल होने के बाद टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी के क्रम में चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो युवक गिरफ्तार हुए, फोटो मिलान किए जाने पर उनकी पहचान की गई। उन्होंने कहा कि शंभू कांत ओझा और छोटू कुमार के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)