सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा शुक्रवार को कांडों के वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन वैन को एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को सुपुर्द किया गया।
यह कदम विभिन्न आपराधिक मामलों की त्वरित और सटीक जांच को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस फॉरेंसिक वैन में आवश्यक उपकरण और तकनीक उपलब्ध हैं, जो अपराध स्थलों से साक्ष्य एकत्र करने और उनकी जांच में सहायता करेंगी।
इस पहल से स्थानीय पुलिस को जांच प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और वैज्ञानिक तरीके से संचालित करने में मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने एफएसएल टीम को आवश्यक निर्देश दिए और उम्मीद जताई कि इस तकनीकी सहायता से अपराधों का खुलासा जल्दी होगा और न्याय व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
स्थानीय नागरिकों ने इस कदम का स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि इससे अपराधों की रोकथाम और समाधान में मदद मिलेगी।
(रिपोर्ट, तस्वीर : टिपु सुलतान)