आज किताबें पाठकों को क्यों नहीं करतीं उद्वेलित ?

-राष्ट्रीय पुस्तक न्यास और ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान द्वारा किताबें कैसे पहुंचे गांव विषय पर ग्वालियर में परिसंवाद

-आज भी गांवों तक नहीं है किताबों की सरल पहुंच

– मोबाइल वैनों के जरिये गांव-गांव किताब पहुंचाने की जरूरत

ग्वालियर (मध्य प्रदेश)-विशेष प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (नेशनल बुक ट्रस्ट आफ इंडिया) और ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान की ओर से आयोजित ग्वालियर पुस्तक मेले में ‘किताबें कैसे पहुंचें गांवÓ विषय पर आयोजित परिसंवाद में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए वरिष्ठ संपादक डा. राम विद्रोही ने कहा कि बेशक आज यह विचारणीय है कि गांव तक किताबें कैसे सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकेें? आज भी सुदूर अंचल के गांवों तक किताबों की पहुंच सरल नहीं है। इस पर सभी संबंधित स्तरों पर विचार किए जाने और व्यावहारिक हल निकाले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज जो लिखा जा रहा है, जो छापा जा रहा है, वह पाठकों को, आम आदमी को उद्वेलित क्यों नहीं करता? लेखक गांव से जुड़ेगा, तभी उसकी रचना (किताब) ग्रामीण-आंचलिक पाठकों से जुड़ेगी और रचना या किताब गांव तक पहुंचेगी। दूसरी बात यह भी है कि लेखक आजकल लिखने के मुकाबले पढ़ कम रहे हैं। शिक्षा की प्रणाली बदलने के कारण समाज किताबों से दूर होता जा रहा है। छपे हुए शब्द की अपनी अलग महत्व होने के बावजूद आज हालात बदल गए हैं।
इंटरनेट-टीवी से किताबों जैसा जुड़ाव संभव नहीं
वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र माथुर ने कहा कि आज बिजली, इंटरनेट जैसे संसाधन गांव तक पहुंच गए हैं, लेकिन किताब नहीं पहुंच रही है। दुनिया की, समाज की, अपने समय के मूल्यों और व्यापक अनुभवों की जानकारी किताबों से ही मिलती है। किताब किसी को धोखा नहीं देती। आदमी का किताबों जैसा जुड़ाव टीवी या इंटरनेट से सम्भव नहीं है।
बाजारवाद का असर किताबों और लेखकों पर भी
वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र झारखरिया ने कहा कि आज बाजार ख़ुद चल कर उपभोक्ता के दरवाजे पर आ गया है और हर साल गांवों के 10 लाख लोग उपभोक्ता के रूप में बाजार से जुड़ रहे हैं। बाजारवाद में संवेदनाएं मर रही हैं, खतरनाक स्थिति है। बदलते दौर में गांव की तस्वीर ही उलट-पुलट गयी है। बाजारवाद का असर किताबों और लेखक पर भी पड़ा है।

उत्तर-पूर्व के राज्यों में पाठकीय प्रवृत्ति बेहतर
जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त जनसंपर्क अधिकारी सुभाष अरोरा ने कहा कि लोककल्याणकारी राज्य का पहला काम नागरिकों को आवश्यक सुविधा प्रदान करना है, जिसमें समाज को शिक्षित करने का काम भी शामिल है। पाठकीय लिहाज से देश के उत्तर-पूर्व के राज्यों में अन्य राज्यों की तुलना में पाठकीय प्रवृत्ति बेहतर है। गांव-गांव तक किताबों को पहुंचाने के लिए पुस्तकालय आंदोलन को बढ़ाना देना होगा और मोबाइल वैनों के जरिए किताबों को पहुंचाए जाने की योजना पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है।
इंटरनेट ने किया है पुस्तक बिक्री को प्रभावित
वरिष्ठ पत्रकार-कथाकार प्रमोद भार्गव ने कहा कि ग्रामीण समाज मिथकों और लोककथाओं का संरक्षण करता रहा है। वाचिक परम्परा के जरिये गांवों ने हजारों सालों ने अपने-अपने समाज के साहित्य को सुरक्षित रखा है। जाहिर है कि आज गलत नीतियों के कारण ही किताबें या ज्ञान गांव तक पहुंच नहीं पा रही। जिला स्तर पर लगने वाले मेले बंद हो गए हैं। इंटरनेट ने किताबों की बिक्री को प्रभावित किया है।
गांव-गांव तक पुस्तकालय की जरूरत
ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान के अध्यक्ष देव श्रीमाली ने कहा कि गांवों और स्कूलों में पुस्तकालयों का वजूद ही नहीं है। हालांकि इस मामले में विश्वविद्यालयों के पुस्तकालयों की मौजूदा हालत बेहतर नहीं कही जा सकती। चूंकि साहित्य समाज को सुसंस्कृत बनाता है, इसलिए गांवों तक पुस्तकालयों की श्रृंखला स्थापित होनी चाहिए।
पुस्तक न्यास की गतिविधियों की दी जानकारी
परिसंवाद का विषय प्रर्वतन करते हुए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के हिंदी सम्पादक पंकज चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा किताबों के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे कामों की विस्तार से जानकारी दी।

पुस्तक का विमोचन

इस अवसर पर एयर कमोडोर जसजीत सिंह की पुस्तक के परितोष मालवीय द्वारा हिंदी अनुवाद (अशांत विश्व में भारत की सुरक्षा) का विमोचन किया गया। परितोष मालवीय ने इस पुस्तक के बारे में जानकारी दी।
रश्मि सबा, अतुल अजनबी का सम्मान
इस अवसर पर मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा शिफा ग्वालियरी अवार्ड से सम्मानित शायरा रश्मि सबा और पन्नालाल नूर अवार्ड से सम्मानित अतुल अजनबी का अभिनंदन भी किया गया। परिसंवाद के मंच पर रश्मि सबा और अतुल अजनबी ने अपनी चुनिंदा रचनाओं का पाठ भी किया।

 

  • Related Posts

    खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित प्रशिक्षुओं को कृषि संबंधीत दी गई जानकारी

    खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय, की रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी पटना- कार्यालय प्रतिनिधि। ​भारत सरकार…

    परिश्रम ही सफलता की कुंजी है : डॉ. महापात्र

    पटना- कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में गुरुवार को डॉ. त्रिलोचन महापात्र, अध्यक्ष, पौधा किस्म और कृषक संरक्षण प्राधिकरण एवं पूर्व सचिव, डेयर एवं…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित प्रशिक्षुओं को कृषि संबंधीत दी गई जानकारी

    खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित  प्रशिक्षुओं को कृषि संबंधीत दी  गई जानकारी

    परिश्रम ही सफलता की कुंजी है : डॉ. महापात्र

    परिश्रम ही सफलता की कुंजी है : डॉ. महापात्र

    पटना जीपीओ की स्थापना के 107 वर्ष पूर्ण होने पर जारी हुआ स्टाम्प

    पटना जीपीओ की स्थापना के 107 वर्ष पूर्ण होने पर जारी हुआ स्टाम्प

    सोनपुर मेला में एक महीने तक चलने वाले “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” का हुआ शुभारंभ

    सोनपुर मेला में एक महीने तक चलने वाले “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” का हुआ शुभारंभ

    कार्यालय और सामाजिक जीवन में तालमेल जरूरी : महालेखाकार

    व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हुई थी आभूषण कारोबारी सूरज की हत्या

    व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हुई थी आभूषण कारोबारी सूरज की हत्या