तबादले मामला में सुनवाई 25 को
पटना (कार्यालय प्रतिनिधि)। बिहार में स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर दिशा-निर्देश पालन नहीं करने के मुद्दे पर पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की खंडपीठ 25 सितम्बर को सुनवाई करेगी। बिहार प्रदेश भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट नोटिस जारी कर बिहार सरकार के प्रधान सचिव (वित्त), मुख्य सचिव और चुनाव आयोग से जवाब देने का निर्देश दे चुका है। इस जनहित याचिका में कहा गया है कि 20 जून को बिहार चुनाव की गाइड लाइन जारी हुई थी, जिसमें सरकार के लिए यह निर्देश था कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात होने वाले गृह जिले में पदस्थापित या एक ही जिले में चार साल से अधिक समय से कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी तुरंत स्थानांतरित किए जाएं। याचिका में कहा गया है कि तबादलों के बावजूद 42 अधिकारी चार सालों से अधिक समय से एक ही जिले में पदस्थापित हैं।
नेशनल एंटी करप्शन ने की समस्या पर चर्चा
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमेटी आफ इंडिया की बैठक इस संस्था के नगर संगठन प्रमुख जयप्रकाश कश्यप के आवास पर अमित श्रीवास्तव के अध्यक्षता में हुई, जिसमें कोरोना संक्रमण, अतिक्रमण, वेंडर जोन आदि पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि कोविड-19 जागरूकता रथ 25 सितम्बर को रवाना किया जाएगा और तीन दिवसीय जागरूकता अभियान चलाकर मास्क वितरण किया जाएगा। संस्था की ओर से शहर के 10 जगहों पर पेयजल वितरण की व्यवस्था करने का फैसला किया गया। बैठक की चर्चा में रिंकू सोनी, जयप्रकाश कश्यप, विशाल सिंह, संजय प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार कश्यप, राकेश गोस्वामी, ध्रुव कुमार, नीतीश कुमार, राजीव विश्वकर्मा, मंटू सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सुनील कुमार सिंह आदि शामिल हुए।
मूर्ति के लिए सौंपा ज्ञापन, प्राचार्य ने दिया आश्वासन
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। सांस्कृतिक सर्जना की संवाहक संस्था सोन कला केेंद्र महिला कालेज डालमियानगर की संस्थापिका स्वर्गीय सत्या शाही की मूर्ति स्थापित करेगा। सोन कला केेंद्र के प्रतिनिधि मंडल ने इस आशय का ज्ञापन प्राचार्य डा. सतीश नारायण लाल को सौंपते हुए मूर्ति महाविद्यालय परिसर में मूर्ति की स्थापना का अनुमति दिए जाने की मांग कालेज प्रशासन से की। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में संस्था के अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष जीवन प्रकाश गुप्ता और उपाध्यक्ष अरुण शर्मा शामिल थे। प्राचार्य डा. सतीश नारायण लाल ने आश्वासन दिया कि वह विश्वविद्यालय से महाविद्यालय परिसर में मूर्ति स्थापना के लिए अनुमति जल्द प्राप्त हो जाने का प्रयास करेंगे। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि 55 साल पहले सत्या शाही ने डालमियानगर बालिका विद्यालय परिसर में नाइट ट्यूटोरियल गल्र्स कालेज के रूप में शहर में उच्च स्त्री-शिक्षा का अलख जगाने वाले महिला कालेज का बीजारोपण किया था। तब देश में कस्बाई शहरों में महिलाओं में उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए नाइट ट्यूटोरियल कालेज का प्रयोग कई जगहों पर किया गया था। तब सत्या शाही ने घूम-घूम कर रोहतास उद्योगसमूह की आवासीय कालोनियों के श्रमिक परिवारों की और शहर के आम समाज की लड़कियों को नाइट कालेज में आने के लिए प्रेरित किया था, जिसका संचालन शाम 05 बजे से 09 बजे तक होता था।
रिपोर्ट, तस्वीर : निशान्त राज