सासाराम (सो.स.) आत्मा (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण) द्वारा हसुआ से हार्वेस्टर तक की खरीद पर किसानों को अनुदान दिया जाता है। आत्मा के परियोजना निदेशक डा. विजयकुमार द्विवेदी के अनुसार, किसानों को जागरुक बनाए रखने और खेती से संबंधित प्रशिक्षण के कार्यक्रम आत्मा की ओर से वर्ष भर चलते रहते हंै। पिछले दिनों कृषि उपज लक्ष्य पाने के लिये जिला कृषि विभाग द्वारा रोहतास जिले के सभी प्रखंडों के 3519 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिए जा चुके हैं। मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसानों को जमीन की उर्वरता की जानकारी प्राप्त होगी। इससे पता चलेगा कि खेत में किस रसायन की कमी है और किस खाद का उपयोग कितना करना है?
जीएनएसयू और मुद्रादि इंडिया प्रा. लि. के बीच यूएससीपीए कोर्स हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर
डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार रोहतास ने अपने वाणिज्य संकाय में अकादमिक पाठ्यक्रमों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है।…