दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। शहर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण लोक संस्कृति से जुड़े जिउतिया पर्व की शुरुआत हो गई। कसेरा टोली व बाजार चौक स्थित भगवान जीमुतवाहन वाहन चौक पर पूजा-अर्चना के साथ ओखली रखने के साथ ही इस पर्व की शुरुआत हो गई। बाजार चौक स्थित भगवान जीमुतवाहन चौक पर उनकी प्रतिमा और ओखली रखकर पूजा -अर्चना की गई झूमर गाया गया। मौके पर आयोजन समिति से जुड़े मुन्ना, प्रदीप प्रसाद, पप्पू गुप्ता, सतीश कुमार, शालू कुमार, सनी कुमार, कृष्णा केसरी, रोहित कुमार, प्रमोद प्रसाद, अनूप कुमार, उमेश प्रसाद उपस्थित थे। प्रदीप प्रसाद जजमान बने। कसेरा टोली स्थित भगवान जीमुतवाहन चौक पर परंपरा अनुसार मटकोर कर जिउतिया पर्व की शुरुआत की गई। कमेटी से जुड़े स्थानीय लोक कलाकारों ने मटकोर किया। झूमर गाया गया। मौके पर कृष्ण कांस्यकार, मुकेश कांस्यकार, सुनील कांस्यकार, दीपक कांस्यकार, श्रवण कांस्यकार, धर्मेंद्र कांस्यकार, श्याम पूजन कांस्यकार, शिवपूजन कांस्यकार आदि उपस्थित थे।
सड़क, लाइट को ठीक कराने की मांग
विद्यार्थी चेतना परिषद ने नप के ईओ को पत्र लिखकर जिउतिया पर्व को देखते हुए जगन मोड़ सुरती के पुल के एप्रोच रोड और खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने की मांग की है। अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती एवं सचिव राजेंद्र प्रसाद चौधरी द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि जिउतिया लोकोत्सव के दौरान शहर में काफी संख्या में नकल झाकियां एवं लोगों का आवागमन होता है। जगन मोड़ सुरती पुल का एप्रोच रोड ठीक नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। जिउतिया पर्व में अधिक भीड़ होने के कारण घटनाओं में वृद्धि हो सकती है। जिउतिया स्थल तक पहुंचने वाले गलियों का स्ट्रीट लाइट अधिकांश खराब है , जिसे ठीक कराना अति आवश्यक है। 24 सितंबर से शहर में भीड़-भाड़ अधिक बढ़ जाएगी। पत्र की प्रतिलिपि मुख्य पार्षद को भी दी गई है।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)