दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) बिहार द्वारा भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बी एड कालेज मेदांता अस्पताल पटना के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर शुक्रवार आयोजित किया गया है। इसकी जानकारी लोजपा(रामविलास)के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी डॉ .प्रकाश चन्द्रा ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मेदांता अस्पताल पटना के अनुभवी डॉ. गुड्डू कुमार ( हड्डी एंव नस रोग विशेषज्ञ), डॉ. नीरज कुमार ( मुत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. सदाशिव पांडेय ( हृदय एवं जनरल फिजिशियन), डॉ. पम्मी कुमारी ( डायटिशियन) व रेडक्लिफ पैथोलॉजी भी मौजूद होंगे। यह शिविर पूर्ण रूप से निःशुल्क होगा। केवल पैथोलॉजी मे काफी छूट के साथ जांच होंगी। दाउदनगर कैट अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सर्राफ ने बताया कि 10 बजे से तीन बजें तक यह कैप चलेगा।कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के साथ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)