पटना (कार्यालय प्रतिनिधि )-अजय कुमार सिंह । बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेवारी पुनः दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को मिली है। राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सीईटी-बीएड-2024 के लिए लगातार पांचवीं बार दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को राज्य नोडल केंद्र नामित किया गया है। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने दो वर्षीय बीएड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। यूनिवर्सिटी ने इसी के साथ प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के आयोजन को लेकर संभावित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सीईटी-बीएड का आयोजन 30 मई को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई है। रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in/ पर जाकर करना है।
सीईटी बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता के अनुसार इस बार आवेदन शुल्क में वृद्धि नहीं की गई है। सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी और ईबीसी के लिए 750 रुपये है। जबकि एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के जरिए 13 यूनिवर्सिटीज के कॉलेजों में एडमिशन होंगे। इसमें पटना विश्वविद्यालय, पटना, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू, दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि, मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि, पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा और मगध विश्वविद्यालय गया के महाविद्यालय शामिल हैं। इस प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। जबकि प्रवेश परीक्षा 30 मई को आयोजित की जाएगी।