डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। एनएसएस इकाई गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, टीम सबल एवं फॉरेस्ट डिपार्टमेंट रोहतास के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर वन क्षेत्र के अंतरगत माँझर कुंड वाटर फॉल इलाके में साफ सफाई किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. मयंक कुमार राय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धनंजय, आयुष कात्यायन, आर.एफ.ओ. मोहम्मद असरफ, टीम सबल के विशाल कुमार के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मयंक ने रोहतास वन प्रमंडल के अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को उनके बेहतर प्रयास हेतु आभार व्यक्त किया और कहा कि जल, जंगल और जानवर से युवाओं को भावनात्मक रूप से जोड़ देना ही हमारी सफलता होगी। इस तरह के आयोजन को प्रोत्साहित करने हेतु माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. एमके सिंह, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. जगदीश सिंह एवं विश्वविद्यालय प्रशासन का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू