
सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 12 फरवरी को होने वाले शाही स्नान हेतु नगर निगम सासाराम के वार्ड नंबर 44 से श्रद्धालु भक्तों के लिए आठ निःशुल्क बसों को रवाना किया गया।
लगभग 500 श्रद्धालु भक्तों को प्रयागराज ले जा रही सभी बसों को नगर निगम की उपमेयर सत्यवंती देवी ने मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे अमरा तालाब से हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस दौरान अमरी मोड़ के समीप काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उपस्थित रही और सभी लोगों ने मां के जयकारे के साथ बारी-बारी से सभी बसों को रवाना किया।
इस अवसर पर उपमेयर ने कहा कि महाकुंभ में शाही स्नान के लिए गरीब श्रद्धालु भक्तों के लिए समाजसेवी मुन्ना सिंह चंद्रवंशी एवं राजू सिंह चंद्रवंशी ने काफी सराहनीय कार्य किया है। श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन के साथ-साथ चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी और सभी श्रद्धालु भक्तों के लिए मैं मंगल यात्रा की कामना करती हूं।
वहीं निःशुल्क बस सेवा के संयोजक समाजसेवी राजू सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि महाकुंभ में शाही स्नान के लिए 8 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जिसमें लगभग 500 श्रद्धालु भक्त शामिल हैं। सभी लोगों को आने-जाने की यात्रा के साथ-साथ भोजन एवं चिकित्सा सेवा मुफ्त में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज हित में गरीब श्रद्धालु भक्तों के लिए यह सेवा दी जा रही है और भविष्य में भी इस तरह के कार्य करते रहेंगे।
बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय केदार सिंह चंद्रवंशी की स्मृति में समाजसेवी राजू सिंह चंद्रवंशी एवं मुन्ना सिंह चंद्रवंशी के सौजन्य से 8 निःशुल्क बसों को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है। सभी श्रद्धालुओ के लिए यात्रा, भोजन एवं चिकित्सा सेवा मुफ्त है और सफ़र के क्रम में लोगों की जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। मौके पर पूर्व उपमेयर चंद्रशेखर महतो, सरोज गुप्ता, पंकज व्यास, मुंशी शाह, मुन्ना चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
(रिपोर्ट : टीपू सल्तान)