डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। शाहाबाद और मगध क्षेत्र के किसानों की आय बढ़ाने और नई तकनीक से उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नारायण कृषि विज्ञान संस्थान हमेशा कार्य कर रहा है ।परंपरागत कृषि से हटकर वाणिज्य कृषि की ओर अग्रसर होने के लिए कृषकों को प्रशिक्षित करने तथा उन्हें विभिन्न प्रकार के सुविधा मुहैया करने के दिशा में हमेशा कार्य किया जा रहा है। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह ने सोमवार को सरसों के बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान यहां उपस्थित सैकड़ों किसानों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने किसानों को आस्वस्त किया कि नारायण कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा निशुल्क सेवा हमेशा किसानों के लिए जारी रहेगी। साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उन्हें प्रतिदिन शाम को चार से पांच बजे अवकाश के दिन को छोड़कर तकनीकी जानकारी दूरभाष द्वारा उपलब्ध कराइ जाएगी। इसके लिए दूरभाष नंबर 8544425063 भी जारी कर दिया गया है। इस अवसर पर संस्थान के कुलपति डा. महेंद्र कुमार सिंह एवं प्रतिकुलपति डा. जगदीश सिंह ने भी किसानों को संबोधित किया।
इस अवसर पर सहायक कुल सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, कुलाधिपति के निजी सचिव योगेश उपाध्याय एवं कृष्णा साहू के साथ-साथ नारायण कृषि विज्ञान केंद्र के सभी कृषि वैज्ञानिक एवं शिक्षक तथा किसान लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक डा. एच के सिंह ने किया। इस अवसर पर किसानों को सरसों के बीज के साथ ही सल्फर युक्त उर्वरक का पैकेट भी निशुल्क उपलब्ध कराया गया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)