

सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। सासाराम अनुमंडल स्थित अमरा तालाब में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत चल रही “गार्गी पाठशाला” का शुभारंभ जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय, सासाराम के प्रखंड की पूर्व प्रमुख राजकुमारी देवी, लेट्स इन्स्पायर बिहार शाहाबाद के प्रभारी अश्वनी सिंह समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जो इस जिले की प्रथम गार्गी पाठशाला हैं।
जेल अधीक्षक ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में गार्गी पाठशाला कारगर साबित होगी। गार्गी अध्याय की जिला समन्वयक नूतन पांडेय ने बताया कि आइपीएस अधिकारी विकास वैभव के आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान के तहत अमरा तालाब में गार्गी पाठशाला की शुरूआत की गई। इस पाठशाला का उद्देश्य बिहार के हर गांव और शहर में निःशुल्क शिक्षा का संदेश उन जन तक ले जाना है, जो सही मायने में वंचित हैं। गार्गी अध्याय से जुड़ीं विदुषियों द्वारा निस्वार्थ भाव से आर्थिक रूप से वंचित बच्चों के हितार्थं नित्य निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। कहा कि गार्गी पाठशाला केवल एक पाठशाला नहीं, बल्कि एक संकल्प है। अपने बिहार को जाति, संप्रदाय, लिंगभेद और विचारधारा सभी से ऊपर उठाकर ज्ञान और नवाचार उन बच्चों तक पहुंचाना, जो किसी कारणवश वंचित हैं।यात्रा पूरे बिहार में एक नई चेतना जागृत कर रहीं हैं उद्देश्य बिहार के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु शिक्षा और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर द डीपीएस के निदेशक अखिलेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि संजय सिंह बाला, उच्च विद्यालय तिलौथू के प्रधानाध्यापक मैकू राम, राहुल सिंह, मुख्य वक्ता रामावतार राय, निखिल तिवारी, संदीप कन्नौजिया सहित अभियान से जुड़े कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट, तस्वीर : टिपू सुल्तान