डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के पादप रोग विभाग द्वारा सात दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का सकुशल समापन आज किया गया। संस्थान के कुलाधिपति श्री गोपाल नारायण सिंह ने कार्यक्रम में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले किसानों, छात्रों एवं अन्य लोगों को उद्यमिता की तरफ कदम।बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने पादप रोग विज्ञान संस्थान के शिक्षकों को ऐसे रोजगारपरक प्रषिक्षण देने के लिए बधाई दी।
संस्थान के निदेशक प्रो० एच के सिंह ने सभी का स्वागत किया एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं से इस प्रशिक्षण के बारे में प्रतिक्रिया ली एवं उनके सहभागिता के लिए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रो० अशोक कुमार, प्रो० डी आर सिंह एवं पादप रोग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रशांत कुमार सिंह एवं डॉ शिवम सिंह समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)