डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में एकदिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज के इंटर्न छात्रों के द्वारा सासाराम स्थित शहरी स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र तथा अंकोढीगोला स्थित ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र के परिक्षेत्र में किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 30 स्थानीय निवासियों के बीच जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें सर्वाइकल कैंसर से बचाव, उसकी जांच एवं लक्षण तथा जांचोंपरांत उसके लिए दी जाने वाली वैक्सीन तथा उपचार संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।
विभागीय सूत्रों के अनुसार सर्वाइकल कैंसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा तथा बड़ी संख्या में महिलाओं को जानकारी प्रदान की गई। यह कार्यक्रम कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. निपेंद्र आनंद, प्रो. डॉ. नवीन कुमार व डॉ. राहुल चंद्रा के निर्देशन में एवं उनकी देखरेख में संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. श्वेता सुमन, डॉ. सुमन भारती, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. एन के जोशी, डॉ. शुभम व डॉ. विशाखा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)