डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि।
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने रोहतास जिला में अपने प्रतिनिधि के रूप में प्रकाश गोस्वामी को लगातार पांचवीं बार नियुक्त किया है। इससे जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लोगों का कहना है कि श्री सिंह के प्रतिनिधि के रूप में श्री गोस्वामी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिससे हम सभी की कई समस्याएं दूर होती हैं।
जिला पदाधिकारी को सभापति महोदय द्वारा प्रेषित पत्र में यह कहा गया है कि रोहतास जिला में विभिन्न विकास योजना से संबंधित समिति की बैठक जिसका मैं सदस्य हूं, उक्त बैठकों में मेरी अनुपस्थिति में प्रकाश गोस्वामी, पिता स्व. उमानाथ गोस्वामी, मोहल्ला तरबंगला, डेहरी-ऑन-सोन मेरे प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे। सभापति महोदय द्वारा अपने प्रतिनिधि के रूप में श्री गोस्वामी को नियुक्त किये जाने पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, मगध विश्वविद्यालय के पूर्व डिन डॉ. एनके दुबे, महिला कॉलेज डालमियानगर के प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक सिंह, पूर्व प्रो. डॉ. गीता पाण्डेय आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।