

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए डेहरी -ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों ने एक विशेष योजना के तहत भीड़ प्रबन्धन का कार्य किया। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम अपनी-अपनी सीमाओं से बाहर आकर एकीकृत रूप से सुरक्षा व्यवस्था संभाला। यह टीम रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर दोनों जगह श्रद्धालुओं को ट्रेनों पर सुरक्षित तरीके से चढ़ाने और भीड़ प्रबंधन का कार्य के लिए डेहरी-डालमियानगर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुके और शाल देकर सम्मानित किया। बजरंग दल के पदाधिकारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और आस्था का महापर्व कुंभ में करोड़ों श्रद्धालु शामिल हुए ऐसे में डेहरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाया। कहा कि आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने पूरी मुस्तैदी के साथ यात्रियों का सहयोग किया। बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों यात्रियों की विशेष सहायता के साथ-साथ भीड़ नियंत्रण सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। महाकुंभ के इन्होंने दौरान दिन रात काम किया।
निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम समेत अन्य अधिकारियों ने बजरंग दल के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि वे आगे भी यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे। उन्होंने यात्रियों से अपील कि की वे यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और किसी भी समस्या के स्थिति में रेलवे सुरक्षा बल से संपर्क करें।
मौके पर धर्मवीर सिंह, चंदन कुमार, दीपक गुप्ता, अमर सिन्हा, अमन चौधरी, भोला गुप्ता, नितेश श्रीवास्तव, चंदन कुमार, पवन कुमार, विनोद गुप्ता, अमित पटेल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
- रिपोर्ट, तस्वीर :कमलेश कुमार मिश्रा