जीएनएसयू में मनाया गया विश्व कुष्ठ दिवस, स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर चर्चा

डेहरी-आन-सोन  (रोहतास) विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज के तत्वावधान में विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन के समीप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष के थीम एकजूट हो, कार्य करो एवं समाप्त करो को लक्ष्य करके आयोजित कार्यक्रम में एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष, बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर एवं जीएनएम द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा जहाँ विभिन्न प्रकार से लोगों तक संदेश पहुंचाया गया वहीं नारायण नर्सिंग कॉलेज के एमएचएन के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पी पोन्नारसी, डीन सह प्राचार्या प्रो. डॉ. के लता और उप प्राचार्य प्रो. डॉ. श्वेता शर्मा की देखरेख में कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित हुआ। इसके उपरांत नारायण नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा पोस्टर प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक एवं पर्चा वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने लोगों को इस बात का एहसास कराया कि कुष्ठ छुआछूत की बीमारी नहीं है तथा कुष्ट प्रभावित लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। छात्रों द्वारा यह भी बताया गया कि कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है यदि इसे सही समय पर नियमित इलाज के लिए विषेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क किया जाए। छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान द्वारा भागीदारी प्रमाण पत्र भी दिया गया।

इस दौरान पोस्ट प्रस्तुति में निशा राज को प्रथम स्थान , अनुष्का भारती को दूसरा स्थान और अंकित कुमार पटेल को तीसरा स्थान मिला। छात्रों के कार्यक्रम का मूल्यांकन नारायण नर्सिंग कॉलेज शिशु चिकित्सा विभाग की अध्यक्ष केएच सरिता देवी एवं एमएचएन विभाग की सहायक प्रोफेसर सबीना कुजूर द्वारा किया गया। तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में नारायण नर्सिंग कॉलेज के तेजपाल सिंह, विप्लव डिंडा, शिवांशु कुमार, विक्रांत कुमार, ममता कुमारी, मोनिका फिलिप्स और काव्या सिंह, नर्सिंग ट्यूटर ने सहयोग किया।

42 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक द्वारा बटालियन परिसर में एनसीसी कैडेट्स के बीच प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनसीसी 8/42 कंपनी गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के तरफ से नारायण नर्सिंग कॉलेज की उप प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. श्वेता शर्मा विषय विशेषज्ञ और मुख्य वक्ता के रूप में अपना संबोधन किया।

इस मौके पर एनसीसी इंचार्ज डॉ. मयंक कुमार राय ने कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक को आश्वस्त किया कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय समाज के हर तबके के छात्र छात्राओं हेतु विषय विशेषज्ञ और अपनी गुणवत्ता को लेकर सदैव तत्पर रहेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रो. श्वेता ने छात्र छात्राओं को प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य की मूल-भूत बारीकियों से रूबरू कराया।

Share
  • Related Posts

    डब्ल्यूजेएआई के पांचवें संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व उसकी क़ानूनी सीमाएं पर चर्चा

    पटना-कार्यालय प्रतिनिधि। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) के संवाद कार्यक्रम के पांचवें एपिसोड में ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और उसकी क़ानूनी सीमाएं- संवैधानिक दृष्टि में पत्रकारिता’ विषय पर चर्चा की…

    Share

    बिहार दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर बिहार की तरफ बढ़ता एक और कदम

    केन्द्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी ने आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने लाभार्थियों के बीच वर्टिकल्स के टूल कीट और मशीनों का वितरित किया खादी और ग्रामोद्योग आयोग के ग्रामोद्योगी…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    डब्ल्यूजेएआई के पांचवें संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व उसकी क़ानूनी सीमाएं पर चर्चा

    डब्ल्यूजेएआई के पांचवें संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व उसकी क़ानूनी सीमाएं पर चर्चा

    बिहार दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर बिहार की तरफ बढ़ता एक और कदम

    बिहार दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर बिहार की तरफ बढ़ता एक और कदम

    कृषि अनुसंधान परिसर ने मनाया विश्व जल दिवस, ग्लेशियर संरक्षण पर दिया जोर

    कृषि अनुसंधान परिसर ने मनाया विश्व जल दिवस, ग्लेशियर संरक्षण पर दिया जोर

    आँखों की देख-भाल हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए : कुलपति

    आँखों की देख-भाल हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए : कुलपति