सोनमाटी के न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है   Click to listen highlighted text! सोनमाटी के न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है

आतंकवाद मुर्दाबाद, आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान का बहिष्कार हो!

डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। आतंकवाद मुर्दाबाद, आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान का बहिष्कार हो, सिंधु जल समझौता रद्द करे भारत! इसी तरह की राष्ट्रीय भावना वाले नारों के साथ अधिवक्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी और भारत की सरजमींसे आतंकवाद को खत्म करने के पूरे देश, पूरे समाज और हर वर्ग के एकजुट होने का आहवान किया। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन का नेतृत्व डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने किया।
अधिवक्ताओं ने हाथों में राष्ट्रीय तिरंगा लेकर अपने आक्रोश का प्रदर्शन किया और हर देशवासियों से अपील की कि वह संकट की घड़ी में एकस्वर, एकजुट होकर आतंकवाद विरोधी फैसलों का समर्थन करें, इसके लिए हर संभव समर्पण करें। अधिवक्ताओं ने देश की सीमा पर आतंकवादियों की पनाहगाह बने कश्मीर को भारतीय संविधान की धारा-370 का विशेष राज्य दर्जा का लाभ बंद करने के लिए इस धारा को ही ह़टाने जाने की अपील भारतीय संसद के जनप्रतिनिधियों से की गई। भारत सरकार से यह मांग की गई कि भारत-भूमि से आतंकवाद और आतंकियों के सफाये के लिए हर उचित कदम उठाया जाए। प्रदर्शन में डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के सचिव मिथिलेश कुमार और महिला-पुरुष पदाधिकारियों-सदस्यों में कपिल सिंह, पूनम कुमारी, मनीषा दुबे, भागीरथी सिंह, सुरेश सिंह, अनु कुुमारी, रेखा कुमारी, सीमा कुमारी, डा. संजय कुमार, कमल सिन्हा, प्रभात सिंह, मुनमुन पांडेय, विश्वनाथ सिंह, काशीनाथ गुप्ता, श्यामविहारी पांडेय, कमलेश कुमार, विनोद पाल, मुकेश पांडेय, देवनाथ सिंह, रामनाथ राम, प्रवीण दुबे, प्रदीप सिंह, खुर्शीद आलम, दिनेश्वर पासवान, संतोष सिंह, मो. जावेद, अजय कुमार, महेन्द्र गुप्ता, नगीना राय, सुनील कुमार, गोपाल राय, रीतेश कुमार, चंद्रिका राम, रंजीत दुबे, प्रशांत पाठक, मनोज अज्ञानी, अभय दुबे आदि शामिल थे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : निशांत राज, कमलेश मिश्र)

 

विद्यालय का वार्षिकोत्सव में हुई श्रद्धांजलि सभा

सासाराम (रोहतास)-सोनमाटी संवाददाता। दिनारा के मास्टर माइंड ग्लोबल स्कूल के संपन्न वार्षिकोत्सव का समापन पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देकर कर किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डा. एसपी वर्मा, जिलाध्यक्ष रोहित वर्मा, दिनारा की पूर्व विधायक सीता सुंदरी देवी, राजद के दिनारा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, विद्यालय के निदेशक सुनील सिंह, प्रधानाध्यापक विवेकानंद आजाद के साथ स्कूल के अध्यापक, विद्यार्थी, अभिभावक शामिल थे। ने संयुक्त रूप से दीपावली प्रज्ज्वलित कर किया।
(रिपोर्ट : अर्जुन कुमार)

 

आम आदमी पार्टी ने किया श्रद्धांजलि यात्रा का आयोजन

डेहरी-आन-सोन (कार्यालय प्रतिनिधि)। पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि-यात्रा का आयोजन आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से किया गया। आप ने कहा कि सुरक्षाबलों पर कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। सुरक्षा एजेंसियों के प्रबंध में सुधार की जरूरत है। सुरक्षा एजेंसियों को अपना खुफिया तंत्र विकसित करने के लिए सरकारें जरूरी संसाधन मुहैया करें। देश के संविधान के तहत ही समाधान हो। इस तरह की घटनाि देश की एकता, अखंडता, भाईचारा और जवानों के मनोबल तोडऩे का प्रयास है। आप के जिला अध्यक्ष गुलाम कुन्दनम और कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुबेदार दामोदर सिंह के साथ पार्टी पर्यवेक्षक (पटना जोन अध्यक्ष) राहुल कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो. अमीरूद्दीन अंसारी और जोन उपाध्यक्ष सुल्तान अशरफ के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि यात्रा में शंकर मोहिंता, रेखा देवी, रीना पान्डेय, गोपालकृष्ण राय, बंशीधर यादव, रामएकबाल राम, दीपक कुशवाहा, संजीव कुमार, चंदन तिवारी, रितेश कुमार, अमर कुमार, असरार अहमद खान, निर्भय सिंह, सैयद शेरजहा, भिखारी राम, आबिद हुसैन, मनीष ओझा, नव नियुक़्त जिलाध्यक्ष ग़ुलाम कुन्दनम् आदि शामिल थे।
(सूचना : गुलाम कुंदनम)

 

रौनियार वैश्य समाज ने की कैैंडिल नगर-परिक्रमा

डेहरी-आन-सोन (कार्यालय प्रतिनिधि)। रौनियार वैश्य समाज द्वारा शहीद जवानों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे। कैंडल मार्च दुर्गा मंदिर (स्टेशन रोड )से शुरू होकर पाली रोड होते हुए थाना चौक पर पहुंची, जहां दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में रौनियार वैश्य समाज के पदाधिकारियों-सदस्यों में संजय गुप्ता, दिलीप गुप्ता, कृष्ण नंदन प्रसाद गुप्ता, शशि गुप्ता, शिवपूजन गुप्ता, जगन्नाथ गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, शंभू गुप्ता, नंदलाल गुप्ता सुरेश गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, गणेश कुमार, संजय प्रसाद गुप्ता, ममता गुप्ता, शकुंतला देवी, मंजू देवी, रीना देवी, नीलू देवी, अंजू गुप्ता, अर्चना कुमारी, विभा गुप्ता आदि शामिल थे।
(सूचना : संजय कुमार गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Click to listen highlighted text!