इग्नू : ई-स्टडी मैटेरियल पर फीस में 15 फीसदी छूट, महिला कालेज डालमियानगर में एमए तक की व्यवस्था

दिल्ली/डेहरी-आन-सोन (विशेष प्रतिनिधि)। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने ई-स्टडी मैटेरियल लेने वाले विद्यार्थियों की प्रोग्राम फीस में 15 फीसदी की कटौती की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी ने अलग-अलग प्रोग्राम के स्टडी मैटेरियल को डिजिटाइज किया है। यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट की नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूनिवर्सिटी डिजिटल स्टडी मैटिरियल को प्रोत्साहन दे रही है। जो विद्यार्थी प्रिंटेड मैटेरियल के बजाय डिजिटल मैटेरियल को चुनेंगे, उन्हें इंसेंटिव के तौर पर 15 फीसदी प्रोग्राम फीस वापस की जाएगी। फिलहाल यह स्कीम उन विद्यार्थियों के लिए है, जिन्होंने जुलाई 2018 के सेशन में एडमिशन लिया है। इसका लाभ महिला कालेज डालमियानगर से संबंद्ध इग्नू के विद्यार्थियो को भी मिलेगा, जो बिहार का चौथा इग्नू सेन्टर है। इस केेंद्र का उद्घाटन केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जून 2017 में किया था।

महिला कालेज डालमियानगर है नैक से बी-ग्रेड मान्यता प्राप्त
महिला कालेज डालमियानगर के प्राचार्य डा. अशोककुमार सिंह के अनुसार, डेहरी-आन-सोन के महिला कालेज डालमियानगर के इग्नू सेन्टर में भी राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाली लगभग हर सुविधा उपलब्ध है। फीस में छूट का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। महिला कालेज डालमियानगर के इग्नू स्टडी सेन्टर में स्नातकोत्तर तक पढ़ाई की व्यवस्था है। डा. सिंह ने बताया कि देश के विख्यात औद्योगिक नगर रहे डालमियानगर में नारी शिक्षा के लिए 1985 में नाइट ट्यूटोरियल महिला कालेज की स्थापना हुई थी, जिसकी कक्षाएं डालमियानगर स्थित बालिका उच्च विद्यालय के भवन में शाम 4.45 से रात 9 बजे तक चलती थीं। 26 जनवरी 1977 से यह कालेज महिला कालेज, डालमियानगर के नाम से स्वीकृत हुआ, जो आज बिहार का एक बेहतर महिला कालेज है और जिसे नेशनल एसेसमेन्ट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल ने बी-ग्रेड की मान्यता प्रदान की है। इस कालेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन कोषांग भी बनाया गया है, जो को-आर्डिनेटर एसोसिएट प्रोफेसर किशोरकुमार सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रहा है।
इग्नू में अब कैदियों के लिए भी सर्टिफिकेट कोर्स
दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इग्नू ने कैदियों के लिए सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है, जिसका मकसद है कि जेल से छूटने के बाद मुख्य धारा में शामिल होने के लिए कैदियों को अच्छा इंसान बनने में मदद करना। इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव के अनुसार, यह प्रोग्राम कैदियों के लिए मुफ्त होगा। इस प्रोग्राम की मदद से उनको समाज की संपत्ति बनाने में मदद मिलेगी।

(सोनमाटी न्यूज डेस्क, संपादन : कृष्ण किसलय, तस्वीर संयोजन : निशांत राज)

 

रौनियार वैश्यों ने मनाया विक्रमादित्य हेमचंद्र का जन्म-उत्सव

डेहरी-आन-सोन (सोनमाटी संवाददाता)। डेहरी-डालमियानगर रौनियार वैश्य समाज द्वारा महाराज हेमचंद्र विक्रमादित्य का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर यह जानकारी दी गई कि सोलहवीं में भारत का अंतिम हिन्दू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य थे। हिन्द के बादशाह शेरशाह के सेनापति रहे इस शख्सियत को उनके लोकप्रिय नाम हेमू से भी जाना जाता है, जो सासाराम (रोहतास) क्षेत्र के ही थे। उन्होंने मुगलों से लोहा लिया था। यह कहा गया कि रौनियार वैश्यों का अतीत अंत्यंत ऐश्वर्यमय रहा है और उनके हम वंशजों को, नई पीढ़ी को उनकी जीवनी के बारे में बताया जाना चाहिए।
डेहरी-डालमियानगर रौनियार वैश्य समाज की उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता और समाज के पूर्व उपाध्यक्ष संजय गुप्ता के संचालन में हुई बैठक में इस समाज के लोगों को अपना स्वाभिमान हेमचंद्र विक्रमादित्य की तरह बनाए रखने का संकल्प लिया गया। रौनियार वैश्य समाज की स्थानीय महिला अध्यक्ष ममता गुप्ता और महिला संगठन की शांति देवी, रीना देवी, मनी देवी, मंजू गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, रंजू देवी, नीलू गुप्ता, शकुंतला देवी के साथ सत्येंद्र कुमार गुप्ता, शशि प्रसाद गुप्ता, शिवपूजन प्रसाद गुप्ता, सूरजदेव प्रसाद गुप्ता, जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, गणेश प्रसाद गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता सहित उपस्थित लोगों ने हेमचंद्र महाराज के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।

(रिपोर्ट व तस्वीर : संजय गुप्ता)

Share
  • Related Posts

    जीएनएसयू के वाणिज्य संकाय में “दीक्षारंभ” कार्यक्रम सम्पन्न

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में मंगलवार को नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत हेतु “दीक्षारंभ” कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए…

    Share

    बीड़ी श्रमिकों के बच्चों को सशक्त बनाने हेतु कल्याण आयुक्त कार्यालय का छात्रवृत्ति जागरूकता अभियान

    पटना- कार्यालय प्रतिनिधि। कल्याण आयुक्त कार्यालय, पटना ने बिहार में बीड़ी श्रमिकों के बच्चों को शैक्षिक छात्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने और उनमें जागरूकता पैदा करने के…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    नारायण नर्सिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

    नारायण नर्सिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

    गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह की शिष्टाचार भेंट

    गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह की शिष्टाचार भेंट

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : दो दिनों मनाया जायेगा जन्मोत्सव

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : दो दिनों मनाया जायेगा जन्मोत्सव

    बिहार में जलवायु संकट से निपटने पर राज्यस्तरीय परामर्श

    बिहार में जलवायु संकट से निपटने पर राज्यस्तरीय परामर्श