… और मरता जा रहा नाटक !

दाउदनगर (औरंगाबाद) -सोनमाटी समाचार। बिहार में सोन नदी तट पर बसे सबसे पुराने शहर दाउदनगर की सांस्कृतिक गतिविधियां सिमटती जा रही हैं। सोनघाटी के इस अंचल में भी धीरे-धीरे नाटक मरता जा रहा है। दाउदनगर में अभिनव कला परिषद, दर्पण, कला संगम, ज्ञान गंगा आदि नियमित नाटक करने वाली शहर की प्रतिनिधि संस्थाएं थीं। अब तो इक्का-दुक्का ही कहीं नाटक मंचन होता है। रंगमंच पर अभिनेता का शरीर ही उसका यंत्र होता है, जिसके द्वारा किसी लेखकीय कृतिा रचना और व्याख्या कर उसे सांस्कृतिक आकार देता है। मगर अब तो दाउदनगर अंचल में सिर्फ उत्सव बचा रह गया है। नृत्य के कार्यक्रम ज्यादा होते हंै। नृत्य के कार्यक्रम ज्यादा होते है। नाटक जैसी गंभीर और बहुकला विधा मरता गया है। जबकि यहां नाटकों का मंचन नियमित तौर पर हुआ करता था। यहां के रंगमंच के अच्छे कलाकार थे, जो बाहर जाकर अपना जलवा दिखाते थे।
व्यस्तता के कारण भी एकजुट नहींहो पा रहे कलाकार
स्थानीय कलाकार ब्रजेश कुमार एवं द्वारिका प्रसाद बताते हैं कि पहले आपसी चन्दा कर नाटक का मंचन होता था। आज नाटक खेलना महंगा है। नाटक में 40-50 हजार रुपये कम से कम खर्च होता है। पहले की अपेक्षा नाटक के प्रेमी नहीं रहे। महीनों तक मंचन के लिए अभ्यास करने वाले रंगकर्मी बेहद कम हो गए हैं। व्यस्तता के कारण लोग दूरी बना रहे हैं। नए कलाकारों को प्रोत्साहन नही मिल पा रहा है।
पुरुष ही करते थे महिला भूमिका
राजेन्द्र प्रसाद बताते हैं कि पहले पुरुष ही महिला पात्र की भूमिका निभाते थे। एक बार पटना से महिला कलाकार को बुलाया गया, पर अचानक उसकी तबियत खराब होने से समस्या खड़ी हो गई कि इतनी जल्दी किसे बुलाया जाए? तब उन्होंने महिला भूमिका निभाई। कोई पहचान नही पाया कि भूमिका कोई पुरुष कर रहा है। तब से वे नाटक में महिला भूमिका करने लगे।

जीवित जहरीले सांप के साथ अभिनय
वर्ष 1980 में अभिनव कला परिषद के बैनर तले नाटक (पराजय) लेकर दाउदनगर के रंगकर्मी देव (औरंगाबाद) की नाट्य प्रतियोगिता में गए थे। उस समय देव में फिल्म (कल हमारा है) की शूटिंग चल रही था, जिसके निर्देशक केके हंगल नाट्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में थे। नाटक में दाउदनगर के वरिष्ठ कलाकार डॉ दिनु प्रसाद सपेरे के भूमिका में थे और जिंदा सांप (गेहंूमन) लेकर मंच पर आए तो सभी दंग रह गए। एक बार तो नाटक के रिहर्सल में सांप ने इन्हें डंस लिया था। फिर भी इन्होंने ने असली सांप के साथ ही भूमिका करना मंजूर किया। नाटक (पराजय) ने देव की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता था। इन्होंने एक नाटक में मुनीब की भूमिका निभाई तो चर्चित हुई थी। यही कारण है कि रंगकर्मियों-मित्रों के बीच उन्हें आज भी मुनीब जी कहते हैं।
नगर भवन जीर्ण-शीर्ण, कलाकारों के लिए दूसरी मुफीद जगह नहीं
कार्यक्रम के लिए यहां नगर भवन होने के बावजूद दूसरी जगह का चुनाव करना पड़ता है। 2003 में शहर में टाउन हॉल बना था। तब वह रंगमंच के कलाकारों के लिए तोहफा था। आज टाउन हॉल अपनी दुर्दशा पर आसूं बहा रहा है। दाउदनगर में टाउन हॉल का निर्माण तत्कालीन विधायक राजाराम सिंह ने विधायक ऐच्छिक निधि से कई चरणों में कराया था। ओबरा के तत्कालीन विधायक व बिहार सरकार के मंत्री रामविलास सिंह ने 17 जुलाई 1993 को गोह के विधायक रामशरण यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नगर भवन का शिलान्यास किया था।
अभी दाउदनगर में रंगमंच को समर्पित सक्रिय संस्था प्रबुद्ध भारती है, जिसके कलाकार कोलकाता, शिमला, देहरादून में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इसी साल प्रखंड कार्यालय परिसर में एसडीओ अनीस अख्तर ने इस संस्था को गौरव सम्मान दिया था। कलाकारों संजय तेजस्वी, मास्टर भोलू, गोविंदा राज, विकास, सुशील, पुष्प, लोकगायक पंकज पाल आदि का कहना है कि शहर में नगर भवन के होते हुए भी अलग जगह पर मंच बनाना पड़ता है, जिसमें नकद के साथ श्रम, समय अधिक लगता है। अगर नए सिरे से नगर भवन की मरमत करा दी जाए तो यह बेहतर होगा। विद्यार्थी क्लब के निर्देशक चन्दन कुमार का कहना है कि दाउदनगर का नगर भवन शहर का इकलौता भवन है, इसका रख-रखाव तो नियमित होना ही चाहिए।

फिल्म एवं टीवी अभिनेता राव रणविजय सिंह का कहना है कि रंगमंच के जरिये ही हम अपनी निजता के साथ सामुदायिकता को भी प्रकट कर सकते हैं। वरिष्ठ कलाकार द्वारिका सिंह का कहना है कि पहले प्रखंड परिसर में नाटक का मंचन होता था। नगर भवन बनने से कलाकारों में खुशी हुई थी। कलाकार विकास कुमार का कहना है कि नगर भवन शहर और गांव को जोडऩे वाला एक महत्वपूर्ण परिसर है, लेकिन इस पर नगर परिषद ने ध्यान नहींदिया।

( परिचर्चा रिपोर्ट एवं तस्वीर : संतोष अमन,  निशांत राज)

02.04. 2018                                                                        भारत बंद से बसस्टैंड में पसरा सन्नाटा
हसपुरा ( औरंगाबाद )-सोनमाटी समाचार।   भारत बंद के समर्थन मे राजनीतिक दलों के कार्यक्रताओं सहित टोलासेवक, विकास मित्र भी बाजार बंद कराने सडक पर झंडा-बैनर लेकर उतर गये।प्रखंड के पचरूखिया, सिहाडी , देवहरा सहित हसपुरा बाजार में दुकानों तथा वाहनों को बंद करवाया। इस दौरान जगह-जगह बंद करा रहे कार्यक्रता सडक को जाम कर आना-जाना घंटो ठप कर दिया।
शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनी राम शास्त्री ने कहा सुप्रीम कोर्ट फैसला से दलितों पर अत्याचार और बढ जायेगा। यह फैसला दलित हितों पर कुठाराघात है।
राजद के संजय मंडल, शाहनवाज़ खां, रामाश्रय प्रसाद सिंह ,सुदामा यादव,सकलोपा के एखलाक खां , शोषित समाज दल के रघुनी राम शास्त्री, भाजयुमो के धर्मेंद्र कुमार लाला, बसपा के नागेश्वर राम, लोजपा के गंगा देयाल पासवान, रामानुज पासवान, राहुल कुमार,दुधेश्वर कुशवाहा, विकास मित्र दिलीप कुमार, टोलासेवक ललन चौधरी, माले के दिनेश राम सहित सैकडों लोग बंद के समर्थन मे शामिल हुए और ब्लॉक परिसर के प्रागंण मे सभा किया।
      रिपोर्ट एवं तस्वीर : शम्भू शरण सत्यार्थी

Share
  • Related Posts

    महाकुम्भ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार

    प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) विशेष संवाददाता। महाकुंभ मेले में संगम में स्नान करने वाले साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और आम स्नानार्थियों की संख्या मंगलवार को 45 करोड़ का स्तर पार कर गई।…

    Share

    गंगा पथ के तर्ज पर सोन एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण, विधायक विशाल प्रशांत ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

    डेहरी-आन-सोन- (कार्यालय प्रतिनिधि)। भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा उपचुनाव में पहली बार जीते बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत ने बिहार में गंगा पथ के तर्ज पर सोन एक्सप्रेसवे निर्माण की पहल…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई

    पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई

    आस्था की डुबकी: महाकुंभ शाही स्नान हेतु आठ निःशुल्क बस प्रयागराज के लिए रवाना

    महाकुम्भ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार

    अकस द्वारा ग़ज़ल संध्या से से ताम्हणकर को दि श्रद्धांजलि

    अकस द्वारा ग़ज़ल संध्या से से ताम्हणकर को दि श्रद्धांजलि

    जन वितरण प्रणाली के डीलरों की हड़ताल से राशन कार्डधारियों की बढ़ी परेशानी

    जन वितरण प्रणाली के डीलरों की हड़ताल से राशन कार्डधारियों की बढ़ी परेशानी

    रेलवे का बिहार में अभूतपूर्व निवेश, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरा

    रेलवे का बिहार में अभूतपूर्व निवेश, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरा