सोनमाटी के न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है   Click to listen highlighted text! सोनमाटी के न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है
राज्यसमाचारसोन अंचल

पुण्यस्मृति में दरिद्रनारायण-सेवा / रोहित वर्मा को क्रीड़ाभारती का प्रभार / हसपुरा में साइंस घर / अरुण शर्मा को नया दायित्व / कार्तिक पूर्णिमा पर प्रीतिभोज

दरिद्रनारायण-सेवा है श्रेष्ठ श्रद्धांजलि : डा. रागिनी

डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। पुण्यतिथि पर दरिद्रनारायण-सेवा का आयोजन श्रद्धांजलि का एक श्रेष्ठ सामाजिक रूप है, जिससे समाज में समरसता के संदेश का संचार होता है। यह बात शहर की प्रसिद्ध स्त्रीरोग चिकित्सक डा. रागिनी सिन्हा और विधायक सत्यनारायण सिंह यादव ने प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डा. एसबी प्रसाद की पत्नी इंदुदेवी की पुण्यतिथि पर प्रसाद चिकित्सा परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपनी भावना व्यक्त करते हुए कही। इन्दुदेवी पुण्यस्मृति दिवस पर डा. एसबी प्रसाद द्वारा दरिद्रनारायण भोज कराया गया और कंबल वितरण किया गया। डा. एसबी प्रसाद ने कहा, दरिद्रनारायण की सेवा कर आत्मिक सुख-शांति का अहसास होता है और वंचितों को संभव मदद करने की हृदय-भावना की संतुष्टि होती है।
प्रसाद चिकित्सा परिसर में आयोजित श्रद्धा-पूजा कार्यक्रम में प्रतिष्ठित कारपोरेट कारोबारी उदय शंकर (मोहिनी इंटरप्राइजेज), वरिष्ठ पत्रकारों (कृष्ण किसलय, चंद्रगुप्त मेहरा, उपेन्द्र कश्यप आदि), भोजपुरी फिल्म निर्देशक अशोक घायल, फिल्म कलाकार सत्येन्द्र गुप्ता, चिकित्सक डा. सीके आनंद (बीएमपी), अधिवक्ता बैरिष्ठर सिंह, अध्यक्ष भरत लाल, कार्यकारी अध्यक्ष जीवन प्रकाश, उपाध्यक्ष सुनील शरद, सचिव निशांत राज, उप सचिव ओमजी, कोषाध्यक्ष राजीवरंजन सिंह के साथ सोन कला केेंद्र के सदस्यों, सोनघाटी पुरातत्व परिषद, डेहरी चेस क्लब, टीमइंडिया, सहज योग के पदाधिकारियों सहित शहर के चिकित्सकों, कलाकारों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, राजीनितक दलों के नेताओं, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों ने उपस्थित होकर स्व. इंदुदेवी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण किया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : निशांत राज)

क्रीड़ाभारती की आनलाइन ज्ञानपरीक्षा एक को

पटना/सासाराम (रोहतास)-सोनमाटी संवाददाता। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की रोहतास जिला इकाई के महासचिव, संतपाल स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं सासाराम लायंस क्लब के अध्यक्ष रोहित वर्मा को क्रीड़ाभारती की दक्षिण बिहार इकाई का सहमंत्री बनाया गया। यह निर्णय क्रीड़ाभारती के पटना कार्यालय में दक्षिण बिहार इकाई के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेश्वर राज की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। रोहित वर्मा को 01 दिसम्बर को आनलाइन होने वाली राष्ट्रीय ज्ञानपरीक्षा को रोहतास जिला में संपन्न कराने का प्रभार सौंपा गया। पुणे (महाराष्ट्र) में 1992 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसंगी संगठन क्रीड़ाभारती नई पीढ़ी में खेल-कूद के माध्यम से शारीरिक-मानसिक विकास के लिए सक्रिय है। इसका उद्देश्य भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत खेलों को बढावा देना है। यह जिम्मेदारी के मिलने पर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार के महासचिव डा. एसपी वर्मा सहित इस संगठन के जिला और प्रखंड इकाइयों की ओर से पूर्ण सफलता की कामना के साथ हर्ष व्यक्त किया गया है।
(रिपोर्ट, तस्वीर : अर्जुन कुमार, मीडिया प्रभारी)

हसपुरा में शुरू हुआ साइंस घर

हसपुरा (औरंगाबाद)-सोनमाटी प्रतिनिधि। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हसपुरा प्राथमिक स्कूल के दो कमरों में जनसहयोग से मौलानाा अब्दुल कलाम आजाद साइंस घर की स्थापना कर उसका शुभारंभ किया गया। औरंगाबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अलिम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार, अंचलाधिकारी सुमन कुमार, प्रखण्ड प्रमुख संजय मण्डल, शिक्षाविद मोहम्मद गालिब खां ने कहा कि साइंस घर का बेहतर उपयोग पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के लिए किया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण पूरे समाज के समक्ष वर्तमान और भविष्य का सबसे महत्वपूर्ण टास्क है। विभिन्न सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में साजिया प्रवीन, सहाना खातून, शैलेश कुमार, शिब्बू कुमारी, हिमांशु कुमार आदि द्वारा बनाए चन्द्रयान-दो, इलेक्ट्रिक पंखा, पोटैटो लाइट, जल-जीवन-हरियाली आदि से संबंधित आकर्षक माडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शमशेर आलम ने और धन्यवाद-ज्ञापन पूर्व प्रमुख आरिफ रिजवी ने किया। इस मौके पर प्रो. अलखदेव प्रसाद अचल, विजय कुमार अकेला, अनिल आर्य, नीरज कुमार, रामबली सिंह, जितेंद्र कुमार, उदय कुमार, रणजीत कुमार, सुरेश कुमार शर्मा आदि ने भाग लिया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : शंभूशरण सत्यार्थी)

नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बने अरुण शर्मा

डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। जदयू के विद्यार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर औरंगाबाद जिला के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी का नया सांगठनिक दायित्व सौंपा गया है। काराकाट के सांसद महाबलि सिंह ने अरुण कुमार शर्मा से नए दायित्व की सफल प्रति-पूर्ति की अपेक्षा के साथ बधाई दी है। बााबा गणिनाथ महाविद्यालय के बर्सर प्रो. शर्मा को शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. अखिलेश कुमार सिंह सहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने फूल भेंटकर बधाई दी। अरुण कुमार शर्मा ने कहा है कि वह नया दायित्व श्रमपूर्ण कार्ययोजना के साथ निभाएंगे और संगठन (जदयू) के राज्य नेतृत्व के हाथ को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। शनिवार, रविवार को बैठक का सिलसिला शुरू कर नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर कमेटी गठित करने का कार्य होगा।
कार्तिक पूर्णिमा पर प्रीतिभोज
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण के भूतपूर्व प्राचार्य जयशंकर प्रसाद सिन्हा की पत्नी रामदुलारी सिन्हा द्वारा कार्तिक एकादशी व्रत-कथा अनुष्ठान के बाद कार्तिक-पूर्णिमा पर प्रीतिभोज का आयोजन उनकी बेटी डा. सविता सिन्हा और दामाद मनोज कुमार श्रीवास्तव (स्वर्गीय पत्रकार अवधेशकुमार श्रीवस्ताव के पुत्र) द्वारा किया गया। प्रीतिभोज में शहर के वरिष्ठ पत्रकारों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
महादेव खोह परिसर में भंडारा
नौहट्टा से राधासुत सिन्हा से प्राप्त समाचार के अनुसार, उत्तम तपस्वी आश्रम न्यास समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक-आध्यात्मिक के साथ तीन दिवसीय कार्तिक आयोजन किया गया। अंतिम दिन भंडारा में सह-भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन में उत्तम तपस्वी आश्रम न्यास समिति के अध्यक्ष करुणानंद साधुबाबा, उपाध्यक्ष दयानंद दुबे, महासचिव श्यामसुत सिन्हा, अशोक व्यास, राकेशचंद्र सिन्हा, विनय पाठक, राकेश राही, हीरालाल आचार्य, बलि पासवान, रविप्रकाश दुबे, कुसुम देवी आदि सदस्यों और समाजसेवियों ने योगदान किया।
(रिपोर्ट : निशान्त राज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Click to listen highlighted text!