डालमियानगर की प्रियंका गौतम हैं रांची यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट
डालमियानगर, रोहतास (बिहार) -सोनमाटी समाचार। प्रियंका गौतम को रांची विश्वविद्यालय ने पढ़ाने का आमंत्रण दिया है। प्रियंका राची विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने रांची विश्वविद्यालय में वर्ष 2016 में टाप करने व गोल्ड मेडल पाने वाले एमएससी, एमकाम व एमए के 22 छात्र-छात्राओं को एक साल के लिए टींिचंग असिस्टेंटशीप एवार्ड प्रदान किया है, जिसके तहत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षक के रूप में शिक्षा देने की एक साल की अवधि की गणना योगदान करने की तिथि से निर्धारित होगी।
मध्यकालीन इतिहास विषय से स्नातकोत्तर में 76 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल पाने वाली प्रियंका गौतम बिहार के रोहतास जिले के डालमियानगर स्थित रोहतास उद्योग समूह के स्थानीय परिसर प्रभारी अधिकारी आरतराय वर्मा की बड़ी बेटी हैं। प्रियंका की इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई डालमियानगर माडल स्कूल में और स्नातक की पढ़ाई पटना कामर्स कालेज में हुई थी। डालमियानगर माडल स्कूल में ही पढ़े प्रियंका के बड़े भाई अभिजीत मुंबई में आईडीबीआई बैंक में सहायक प्रबंधक हैं।
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से जारी टींिचंग असिस्टेंटशीप एवार्ड की सूची में विवेक कुमार (नृविज्ञान), दीपमाला (अर्थशास्त्र), अंकिता कुमारी (भूगोल), तरुण सिंह (इतिहास), बबली कुमारी (गृह विज्ञान), संजय कुमार सिंह (राजनीति विज्ञान), संजय कुमार सिंह (मनोविज्ञान), जय जगदिश्वरी आदित्य (समाज शास्त्र), शिवानी मिश्र (दर्शन शास्त्र), अर्चना माजी (बंग्ला भाषा), अनुरुद्ध झा (अंग्रेजी), पूजा पांडेय (संस्कृत), गीता कुमारी (हिंदी), सुफिया खातून (उर्दू), निर्मल उरंाव (टीआरएल), अलका कुमारी (वाणिज्य), शशि किरण (वनस्पति शास्त्र), अंकिता सहाय (रसायनशास्त्र), दीपमाला मैरी टिर्की (भूगर्भशास्त्र), अफसाना खातून (गणित), पूजा प्रिया (भौतिक शास्त्र), और फातिमा फौजिया (जीव विज्ञान) शामिल किया गया है।
डेहरी स्टेशन के विकास को तेज करने की मांग
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। टीम डेहरीयंस के संस्थापक सह अध्यक्ष चन्दन कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने रेल मंत्री एवं रेल महाप्रबंधक को पत्र दे भेज कर डेहरी स्टेशन की…