सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इन दिनों चार ट्रेंड बेहद हिट हैं। हम आपको बता रहे हैं उन ट्रेंड्स के बारे में, जिन्हें आप भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।


1. टेढ़ी- मेढ़ी आइब्रोज : स्पार्कल लिप्स, शाइनिंग आईलैशेज के बाद अब टेढ़ी-मेढ़ी आईब्रोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं। जानी-मानी ब्यूटी ब्लॉगर तामंग ने इस ट्रेंड को अलग-अलग तरह की टेढ़ी-मेढ़ी आइब्रोज की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
2. मार्बल लिप आर्ट : यह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कई मेकअप आर्टिस्ट इस आर्ट से खूबसूरत लुक्स क्रिएट कर चुके हैं। इसके लिए पहले लिप्स पर अपना पसंदीदा कलर लगाकर बेस तैयार करें। इसके बाद एक फाइन ब्रश से अलग-अलग कलर्स के रैंडम स्ट्रोक लगाएं।
3. कलरफुल बालों का हिट ट्रेंड : आजकल बालों को विभिन्न रंगों में रंगना भी फैशन बन चुका है। अब हर उम्र की महिलाएं नया अंदाज पाने के लिए अपने बालों को लेकर तरह-तरह के प्रयोग करती हैं। इंस्टाग्राम पर भी यह फैशन जोरों पर है। इस साल पर्पल, ऑरेंज, रेड, ब्राउन के विभिन्न शेड्स चलन में हैं। इसके अलावा सबसे नया ट्रेंड सिल्वर कलर का भी है।
4. ब्रालेस ड्रेसेज : सिलेब्रिटीज इन दिनों ब्रालेस ड्रेसेज को खूब कैरी कर रही हैं और यह ट्रेंड इंस्टाग्राम पर भी काफी हिट है।

Share