संतपाॅल स्कूल परिसर में होगा फुटबॉल स्टेडियम

सासाराम (बिहार)-सोनमाटी संवाददाता। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संत पाॅल सिनियर सेकेंडरी स्कूल एवं किड्स प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा सांसद छेदी पासवान, प्रभारी डीएम ओमप्रकाश पाल, अपर समाहर्ता संजय कुमार, सादर एसडीओ अमरेंद्र कुमार, विद्यालय के चेयरमैन एसपी वर्मा, लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल राहुल वर्मा, सचिव वीणा वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा एवं प्राचार्या आराधना वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय के चेयरमैन एसपी वर्मा ने संबोधित करते हुए विद्यालय परिसर में फुटबॉल स्टेडियम बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्मा एडूकेशनल ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए संचालित मेयारी बाजार स्थित सिद्देश्वर काॅलेज आॅफ टीचर्स एडूकेशन में बीएड एवं डीएलएड की पढ़ाई शुरू कर दी गई है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुआ। ख्याति गुप्ता, रिया, एंजेल, सोनम, राजी, सोनी, रितिका एवं आसान ने  भावनृत्य प्रस्तुत किया। किड्स प्ले स्कूल के नन्हे बच्चों ने  सैटरडे नाईट…सैटरडे नाईट, ओ मारिया पितासी…, हार्ट गोल्डन शालाला…,  कर दी गल्ती से मिस्टेक एवं  माँ का प्यार… पर अहाना, रचित वर्मा, सृष्टि, हर्षित, आर्या, प्रसुन एवं आयुष पटेल ने ठुमके लगाकर वाह -वाही ली। कार्यक्रम में अर्जुन कुमार लिखित-निर्देशित स्वच्छता पर हास्य  नाटक ” मच्छर और बच्चे” को मंचित किया गया। बाल कलाकारों में आरव, नैतिक, आयुष, प्रियांशु, अर्शित, रित्विक वर्मा, गुरप्रित, हर्ष, शीतल, राजलक्षमी, श्रेयसी गुप्ता, अविनाश, आदित्य एवं श्रेया ने आकर्षक वेश- भूषा, अभिनय एवं संवाद अदायगी से तालियाँ बटोरी। मनिषा के निर्देशन में राजस्थानी नृत्य एवं घूमर नृत्य में  संस्कृति, रीतिका राज, श्रद्धा, दीपिका, ख्याति, रमा, अर्चना, सिमरन, मुस्कान, जान्हवी, रिया एवं सोनी ने भावनृत्य कर लोगों को बांधे रखा

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वार्षिकोत्सव समारोह के संयोजन में विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं में तापस कुमार सेन गुप्ता, मनीषा, अभिमन्यु सिंह, स्नेहा पांडेय, सुनीथा सिंह, सुशील कुमार, विश्वजीत, श्यामली शर्मा, सुमीता आईंच, लवली श्रीवास्तव, मोहन बाबू, अनिमेष पांडेय, राजगृही तिवारी और अन्य ने सहयोग किया।

342 छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र

मौके पर पधारे मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने सत्र 2017- 18 में शैक्षणिक एवं अन्यान्य गतिविधियों में अव्वल रहे 342 छात्र – छात्राओं को मेमेंटो, अवार्ड एवं प्रशस्ति-पत्र दिया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या आराधना वर्मा के धन्यवाद-ज्ञापन के देकर के बाद और राष्ट्रगान (जन-गण-मन) से हुआ।

 

बाल विकास विद्यालय : रोहित वर्मा अध्यक्ष और कृष्णा कुमार सचिव बने

सासाराम (रोहतास)-सोनमाटी संवाददाता।लायन्स क्लब द्वारा संचालित बाल विकास विद्यालय की प्रबंध समिति के नए सत्र 2018-21 के लिए रोहित वर्मा अध्यक्ष और कृष्णा कुमार सचिव बनाए गए हैं। डा. दिनेश शर्मा, राकेश रंजन, गौतम कुमार, संजय मिश्रा, अमन कुमार नई प्रबंध समिति की कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए हैं। यह निर्णय संतपाल स्कूल के अध्यक्ष के कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में एसपी वर्मा, दीपक वर्मा, अभिषेक राय, राकेश रंजन, मार्क ण्डेय प्रसाद, किशोरकुमार कमल, मुनमुन सर्राफ, कृष्ण विकास प्रकाश, ओम चौरसिया, रवि अग्रवाल, नीरज कुमार, विवेक जायसवाल, अरुण तिवारी, विवेक पांडेय आदि उपस्थिति थे, जिन्होंने बाल विकास विद्यालय के संचालन की रणनीति निर्धारित की। इस विद्यालय की संचालन समिति की पूर्व कार्यकारिणी का तीन वर्षीय कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद तीन साल के लिए नई विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति चुनी गई।

वेब रिपोर्टिंग : अर्जुन कुमार, मीडिया प्रभारी, संत पाॅल स्कूल

मेडिकल कालेज में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम

डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-सोनमाटी संवाददाता। नारायण मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल परिसर में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पारिस्थितिकी परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण को लेकर संभाषण प्रतियोगिता और चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में प्रभारी प्राचार्य डा. अफरोज आलम और डा. रश्मि कुमारी, रूचि सिंह, भुवनेश्वरदत्ता त्रिपाठी आदि शिक्षकों ने अपने विचार प्रकट करते हुए यह कहा कि पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग बढ़ता जा रहा है और प्रदूषण में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसके परिणाम निकट भविष्य में ही बेहद खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए वातावरण को बेहतर बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे में इजाफा करने, प्लास्टिक कचरा को न फैलाने, धुआंरहित उपक्रम को अंगीकार करने और अपने आसपास साफ-सफाई पर अधिक से अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
इस अवसर पर आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में शेखर कुमार (प्रथम), अनुज मेहता, आशीष कुमार (द्वितीय), रौशन कुमार, काजल कुमारी (तृतीय) को पुरस्कृत किया गया। चित्र प्रतियोगिता में कनक कोमल, रश्मि कुमारी (प्रथम), नेहा कुमारी, रश्मि सिन्हा, मनीष कुमार (द्वितीय), ज्योति, श्वेता, रौशन (तृतीय) रहे। अंकिता, ब्यूटी कुमार और दीक्षा के प्रदर्शन को भी सराहनीय माना गया।

(जनसंपर्क अधिकारी की सूचना के आधार पर)

  • Related Posts

    बिहार में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला,कई जिलों डीएम बदले गये

    – उदिता सिंह को रोहतास का डीएम बनाया गया पटना-कार्यालय प्रतिनिधि।  राज्य सरकार ने शनिवार की रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है। रोहतास, भोजपुर,…

    अरुण दिव्यांश की कवित : हिन्दी

    हिन्दी: अरुण दिव्यांश हिन्दी हूॅं मैं हिन्द का गर्व है मुझे हिन्द पर ।किंतु सोया भारत ऐसे ,चकित हूॅं इस नींद पर ।।हर राष्ट्र में सम्मान बढ़ा ,निज गृह मेरा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    बिहार में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला,कई जिलों डीएम बदले गये

    अरुण दिव्यांश की कवित : हिन्दी

    अरुण दिव्यांश की कवित : हिन्दी

    76 बच्चों को ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय जाने से रोका लगाने पर डीएम ने ली संज्ञान

    शिक्षा रूपी धन में बंटवारा नहीं होता : ओमप्रकाश

    शिक्षा रूपी धन में बंटवारा नहीं होता : ओमप्रकाश

    बिहार विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति ने डीएम के साथ की बैठक

    बिहार विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति ने डीएम के साथ की बैठक

    टीबीटी 2024 अवार्ड के लिए नौ शिक्षकों को किया गया चयन

    टीबीटी 2024 अवार्ड के लिए नौ शिक्षकों को किया गया चयन