नवाज शरीफ व उनकी तीन संतानों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा पाकिस्तान का एनएबी (राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो) उनकी संपत्ति व बैंक खातों को जब्त करने पर विचार कर रहा है। द न्यूज इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि एनएबी ने इस्लामाबाद में अपने मुख्यालय में शरीफ परिवार के खिलाफ चार मामलों को आगे भेजा है। इसमें शरीफ और उनके बेटों हुसैन व हसन और बेटी मरियम नवाज के खिलाफ कदम उठाये जाने का प्रस्ताव दिया गया है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एनएबी के लाहौर कार्यालय ने वित्त मंत्री इशाक डार की सभी चल और अचल संपत्तियों को भी जब्त करने का प्रस्ताव किया है। एनएबी की ओर से यह भी प्रस्ताव रखा गया है कि डार का नाम निकास नियंत्रण सूची में डाला जाये, ताकि उनके देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लग जाए।
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार कर दिया था और पनामा पेपर्स मामले के सिलसिले में उनके व उनकी संतानों के खिलाफ छह सप्ताह के भीतर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज करने का आदेश दिया था।
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एनएबी के प्रमुख कमर जमान चौधरी ने 29 अगस्त को कहा था कि शीर्ष अदालत का निर्णय पूरी भावना के साथ लागू किया जायेगा।
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि लिए गए इस निर्णय पर ब्यूरो के क्षेत्रीय बोर्ड की सहमति के बाद शरीफ और उनकी संतानों के खिलाफ मामलों को इस्लामाबाद कार्यालय भेज दिया गया है। ऐसी उम्मीद है कि एनएबी (रावलपिंडी) शरीफ परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जल्द ही अपनी सहमति दे देगी। -सोनमाटी समाचार
पत्रकार उपेंद्र कश्यप को मिला डाक्टरेट की मानद उपाधि
दाउदनगर (औरंगाबाद) कार्यालय प्रतिनिधि। फोर्थ व्यूज व दैनिक जागरण के पत्रकार उपेंद्र कश्यप को ज्वलंत और सामाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने, सोन का शोक, आफत में बेजुबान, सड़क सुरक्षा और…