डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। एनसीसी और एनएसएस गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा नारायण मेडिकल कॉलेज के रक्त केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कर्नल मलिक ने स्वयं रक्तदान करके कैडेट्स और छात्रों को जागरूक किया और बताया कि स्वस्थ युवा को वर्ष में दो बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह उपस्थित होकर कर्नल मलिक का स्वागत और अभिनंदन किया और कर्नल मलिक को सामाजिक उत्थान में बेहतर प्रयास हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
विश्वविद्यालय एनसीसी और एनएसएस समन्वयक लेफ्टिनेंट डॉ. मयंक कुमार राय ने कुलपति प्रोफेसर डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. जगदीश सिंह एवं अन्य सभी का कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। पुनः डॉ. मयंक ने प्रशिक्षक रौशन सिंह को उनके बेहतर संयोजन व कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु हृदय से आभार और शुभकामनाएं दी। रक्तदाता के रूप में हवलदार रमन, कैडेट्स अक्षित, धीरज, अविनिश , आयुष, इत्यादि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)