डेहरी-आन-सोन (बिहार)-विशेष प्रतिनिधि। डेहरी-आन-सोन में एनआई वर्क के जारी रहने के कारण गया-मुगलसराय (दीनदयाल उपाध्याय) रेलखंड केबीच 05 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक गुजरने वाली 68 अप-डाउन रेलगाडिय़ों का मार्ग बदल दिया गया है या फिर इनका परिचालन रद्द कर दिया गया है। रद्द किए जाने या मार्ग बदले जाने की अवधि अलग-अलग है। रद्द होने वाली गाडिय़ों में 16 अप-डाउन दैनिक पैसेंजर ट्रेन भी हैं।
पूर्व-मध्य रेल के दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 सितम्बर से ही एनआई कार्य के आरंभ होने की वजह से 24 से 30 अक्टूबर तक इस रेलखंड पर चलने वाली सभी साप्ताहिक, अद्र्धसाप्ताहिक एक्सप्रेस-मेल ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा, जबकि इसी अवधि (24-30 अक्टूबर) में इस मार्ग पर हर रोज चलने वाली छह अप-डाउन मेल-एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों के मार्ग बदल दिए गए हैं।
डेहरी-आन-सोन स्टेशन तक नहीं आएंगी रेलगाडिय़ां
इस रेलखंड के बीच डेहरी-आन-सोन रेल स्टेशन पर नहींपहुंचने वाली जिन रेलगाडिय़ों का परिचालन 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर की अवधि में रद्द किया गया है, उनमें 28 मेल व एक्सप्रेस अप-डाउन ट्रेन हैं। इनमें दो दैनिक और अन्य सभी साप्ताहिक या अद्र्ध साप्ताहिक रेलगाडिय़ां हैं। 22 अप-डाउन रेलगाडिय़ों के मार्ग 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर की अवधि में बदल दिए गए हैं, जिस वजह से ये रेलगाडिय़ां डेहरी-आन-सोन स्टेशन तक नहींआएंगी।रद्द की गई पैसेन्जर ट्रेन में गया से डेहरी-आन-सोन, बरकाकाना से डेहरी-आन-सोन और बड़काकाना से डेहरी-आन-सोन चलने वाली 12 अप-डाउन दैनिक रेलगाडियां हैं।
पलामू एक्सप्रेस भी सोन नगर से ही लौट जाएंगी वापस
गया से डेहरी-आन-सोन (63289-63290) और बरवाडीह से डेहरी-आन-सोन (53611-53358) आने वाली इन चार अप-डाउन पैसेन्जर ट्रेन का मार्ग तो नहीं बदला गया है, मगर इनका परिचालन 05 से 30 अक्टूबर तक गया और बरवाडीह से सोन नदी के पूरबी किनारे तक ही होगा। चारों पैसेन्जर गाडिय़ां डेहरी-आन-सोन तक पहुंचने के बजाय सोन नदी पुल से पहले अर्थात सोननगर रेल स्टेशन से ही लौट जाएंगी। 06 अक्टबूर से 30 अक्टूबर तक पटना तक आने-जाने वाली दोनों अप-डाउन पलामू एक्सप्रेस (13347-13348) भी डेहरी-आन-सोन आने के बजाय सोन ईस्ट बैंक अर्थात सोन नगर से ही वापस लौट जाएंगी।
डेहरी-आन-सोन में 29 सितम्बर से चल रहा है रेललाइन इंटरलाकिंग कार्य
हमारे कार्यालय संवाददाता से प्राप्त समाचार के मुताबिक, डेहरी-आन-सोन में 29 सितम्बर से ही रेललाइन इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है, जिस वजह से कोलकाता से गया होकर डेहरी-आन-सोन से गुजरने वाली लगभग सभी रेलगाडिय़ों का संचालन प्रभावित और बाधित बना रहेगा। यात्रियों के दस दिन निश्चित ही बेहद कठिनाई वाले होंगे, चाहे उन्हें लंबी दूरी की यात्रा करनी हो या कम दूरी की। सिगरौली से डेहरी-आन-सोन होकर पटना तक चलने वाली पलामू एक्सप्रेस छह से ही सोननगर रेल स्टेशन से ही पटना या पलामू की ओर निकलेगी।
पूर्व-मध्य रेल की ओर से जारी की गई निरस्त और मार्ग-परिवर्तित रेलगाडिय़ों की सूची में टाटा-अमृतसर जालियावाला बाग एक्सप्रेस, धनबाद-लुधियाना गंगा सतलज एक्सप्रेस, रांची-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस, दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस, रांची-आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस, कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, कोलकाता.अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली कालका मेल, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस, हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस, सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस, आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस, सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस और सियालदह-अजमर एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलमार्ग परिवर्तन की वजह से नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24 से 29 अक्टूबर तक इसका रास्ता चोपन-मूरी से बदल जाएगा।
जबकि कम दूरी की मार्ग-परिवर्तित व रद्द की गई रेलगाडिय़ों की सूची में पटना-भभुआ वाया डेहरी-आन-सोन इंटरसिटी, बरकाकाना-डेहरी-आन-सोन पैसेंजर, बरवाडीह-डेहरी-आन-सोन पैसेंजर, गया-डेहरी-आन-सोन पैसेंजर, डेहरी-आन-सोन-धनबाद पैसेंजर और बरकाकाना-वाराणसी शामिल हैं। आसनसोल-झाझा पैसेंजर ट्रेन को पटना के रास्ते चलाया जाएगा। बरकाकाना से वाराणसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी पटना के रास्ते चलाया जाएगा।
(रिपोर्ट व तस्वीर : निशान्त राज, अवधेशकुमार सिंह)