दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। कुल बिहार नदिश द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी पर आयोजित सीरत-उल-नबी (सल्ल) प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह मदरसा इस्लाहिया की स्थानीय शाखा में किया गया। बताया गया कि आठ सितंबर को डॉर्ड स्कूल में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें कई जिलों के 122 बच्चों ने पंजीकरण कराया और 106 बच्चों ने परीक्षा दी। यह एक क्विज प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता परीक्षा में फारूक शेख 84 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान, फरहान अहमद 82 प्रतिशत दूसरा स्थान और अब्दुल समी 78 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहे।
टॉप टेन मे आए बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। कुल बिहार नदिश के अध्यक्ष नियाज़ अहमद नदवी ने कहा कि दाउदनगर में इस तरह की यह पहली प्रतियोगिता है। इसे हर साल आयोजित कराया जाएगा। अच्छे अंक लाकर बच्चों ने यह साबित कर दिया कि वो हर प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर कर सकते है। मौके परशकील नदवी, मौलाना इम्तियाज, मौलाना मुश्तकीम, डॉर्ड के अध्यक्ष एमएम राजा, मो.वली उल्लाहअंसारी , अब्दुल सत्तार, अनवर हुसैन, सफदर हयात, अनवर फहीम, एजाजुल हक उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)