दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। नकल अभिनय प्रतियोगिता समितियों द्वारा के मंच का उद्घाटन किया गया। नकल प्रतिभागियों ने मंच पर पहुंचकर अपने नकलों की प्रस्तुति दी। नगर पर्षद कार्यालय परिसर में जिउतिया लोक उत्सव की शुरुआत की गई। उद्घाटन एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, मुख्य पार्षद अंजली कुमारी, उप मुख्य पार्षद कमला देवी, कार्य पालक पदाधिकारी ऋषि केष अवस्थी ने संयुक्त रुप फीता काटकर किया। उद्घाटन से पूर्व वैदिक मंत्रोचर के बीच मंच पूजन किया गया। अतिथियों को मुख्य पार्षद ने अंग वस्त्र व माला देकर सम्मानित किया। एसडीओ ने दाउदनगर के इस पर्व की सराहना करते कहा यह अदभुत व अलौकिक है। कलाकारों ने रोमांचक कला का प्रदर्शन किया है। बांहो मे कील पार करना अदभुत व रोमांचक है। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत अभिनव सराहनीय है। एसडीपीओ ने भी कार्यक्रम की सराहना की। लगभग एक घंटे तक दोनों ने सपरिवार जीउतिया का आनंद लिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने स्वयं मंच पर चढ़कर बाहो मे कील पार कराया। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश प्रसाद, स्डैंडिंग कमेटि सदस्य डॉ . केदारनाथ सिंह, दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, राधा रमन पुरी, जयगोविंद प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह, सत्येन्द्र कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
कहीं और नहीं होता है जिउतिया में ऐसा आयोजन :
कांस्यकार पंचायत समिति द्वारा कसेरा टोली रोड में नकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन मंगलवार को उद्घाटन थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान, उप मुख्य पार्षद कमला देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, वार्ड पार्षद राधा रमण पूरी, बसन्त कुमार, दिनेश कुमार, गुड़िया देवी व राजू कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद रवींद्र प्रसाद गुप्ता, मदन प्रसाद, जितेंद्र कुमार ने किया। संचालन धीरज कांस्यकार, विनोद कांस्यकार व अमरनाथ कांस्यकार ने किया। डॉ. केशव प्रसाद, सचिव सुभाष चन्द्र कांस्यकार, डॉ. दुधेश्वर प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस कुमार व सुखलाल प्रसाद उपस्थित रहे।थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने कहा कि यहां के लोग काफी शांतिप्रिय हैं। इस तरह के आयोजन भारत में अन्यत्र कहीं और जिउतिया के अवसर पर नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगातार भ्रमण कर रहे हैं. पुलिस टीम की हर आयोजन स्थल और मार्ग पर सक्रिय उपस्थिति है।
35 नकल प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति :
विद्यार्थी चेतना परिषद उदघाटन नारी शक्ति छोटी बच्ची आराध्या कुमारी एवं सुमन कुमारी के द्वारा मंच पूजन एवं रिबन काट कर किया गया। संस्था अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, सचिव राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, संयोजक ममतेश कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार के साथ में संस्था के सभी सदस्य एवं पान तांती समाज के खजांची महादेव प्रसाद, प्रायोजक दीपक कुमार रामस्वरूप प्रसाद ओम प्रकाश चौधरी आदि उपस्थित थे। नकल अभिनय प्रितियोगिता के पहला दिन कुल 35 प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां हुई। भारती क्लब पटवा टोली की दानवीर कर्ण, विद्यार्थी क्लब कसेरा टोली की आखिर कब तक, टीम इंडिया सुभाष रोड का बलात्कार की सजा, चैंपियन क्लब विक्रम बैताल अंदाज अपना अपना की गोविंद ना आएंगे बाल कलाकर जगन मोड़ की फल्गु, न्यू आजाद क्लब कोलकाता डॉ. बिटिया की कहानी एवं न्यू युवा उड़ान क्लब बम रोड की गजानंद की प्रस्तुती की सराहना की गई। बम रोड नकल अभिनय प्रतियोगिता समिति एवं पुराना शहर में एकता संघ समिति द्वारा भी नकल अभिनय प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। सभी आयोजन मंचों पर नकल प्रतिभागियों ने पहुंचकर नकलों की प्रस्तुति की।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)