55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जायेगा

  • भागलपुर में 55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पर जागरूकता कार्यक्रम
  • विधान पार्षद एन के यादव ने किया फिल्म समारोह सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन

भागलपुर/पटना -कार्यालय प्रतिनिधि। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भागलपुर के कला केंद्र परिसर में 55वां भारतीय परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद डॉ. एन के यादव,चर्चित नाटककार राजेश कुमार, कलाकेंद्र के निदेशक प्रो. उदय, सीबीसी पटना के प्रमुख संजय कुमार, मनोज सिंह और भागलपुर की पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मौक़े पर फ़िल्म पवन,ऑक्सीजन, डॉक्टर बेटियां का टीजर और फगुआ दिखायी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान पार्षद एन के यादव ने कहा कि भारत का अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह गोवा में आयोजित किया जा रहा है। भागलपुर में इसके प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता कार्यकम करना स्वागत योग्य है। फिल्मों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तनों को आम जनता तक पहुंचाया जाता है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

मौक़े पर वरिष्ठ रंगकर्मी व कथाकार राजेश कुमार ने कहा कि देश भर के छोटे छोटे शहरों में फिल्म समारोह आयोजित कर फिल्मों को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज स्थानीय स्तर पर भी फिल्में बन रहीं हैं और इस दिशा में और पहल होनी चाहिये। पूर्व उपमहापौर प्रीति शेखर ने कहा कि फ़िल्में हमारे मन मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव छोड़ती हैं। फिल्म के माध्यम से कलाकार अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। सीबीसी-पीआईबी पटना के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की चर्चा की और बताया कि 55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय युवाओं के लिए “सर्वश्रेष्ठ नवोदित भारतीय फिल्म खंड 2024” के नाम से एक नया खंड स्थापित किया है। वहीं आलय नाट्य समूह के प्रमुख मनोज कुमार ने फिल्म की विधा पर प्रकाश डाला। कला केंद्र व परिधि के निदेशक उदय कुमार ने कहा कि आज मीडिया के रूप में फिल्म स्थापित है । फिल्म के माध्यम से बात रखने से विषय की सम्प्रेषणीयता बढ़ जाती है तथा व्यापक प्रभाव पड़ता है । इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के उपनिदेशक सह कार्यक्रम प्रमुख संजय कुमार द्वारा द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।

मंच संचालन वरिष्ठ कलाकार और रंगकर्मी शशि शंकर द्वारा किया गया।धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय संचार ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम में आलय नाट्य समूह की ओर से शशि, चैतन्य तथा आलोक उपस्थित रहे तथा केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से शमीम अजहर तथा प्रभात कुमार भी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    छठ: सूर्योपासना व अराधना का गैर वैदिक स्त्री-पर्व

    कुमार बिन्दु पाली, डालमियानगर, डेहरी ऑन सोन, रोहतास- 821305बिहार। मोबाइल- 09939388474 सोन घाटी क्षेत्र का बहुचर्चित लोक-पर्व है छठ। सूर्योपासना व अराधना का यह लोकपर्व सूबे बिहार की सांस्कृतिक पहचान…

    प्रखर समाजसेवी लालता बाबू का जाना, एक युग का अंत

    प्रखर समाजसेवी लालता बाबू का जाना, एक युग का अंत : अंगद किशोर, अध्यक्ष सोन घाटी पुरातत्व परिषद एवं गवेषक सह इतिहासकार, लगभग छह-सात दशक तक अपनी काबिलियत और व्यक्तित्व…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    छठ: सूर्योपासना व अराधना का गैर वैदिक स्त्री-पर्व

    छठ: सूर्योपासना व अराधना का गैर वैदिक स्त्री-पर्व

    प्रखर समाजसेवी लालता बाबू का जाना, एक युग का अंत

    प्रखर समाजसेवी लालता बाबू का जाना, एक युग का अंत

    55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जायेगा

    55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जायेगा

    टीम डेहरीयंश द्वारा प्रखंडों में चलाया अभियान, बनाना है डेहरी को जिला

    टीम डेहरीयंश द्वारा प्रखंडों में चलाया अभियान, बनाना है डेहरी को जिला

    हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चित्रगुप्त पूजा,वैदिक मंत्रोचारण के साथ की गई पूजा-अर्चना

    हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चित्रगुप्त पूजा,वैदिक मंत्रोचारण के साथ की गई पूजा-अर्चना

    भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र के साथ 1.883किलो हेरोइन जब्त

    भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र के साथ 1.883किलो हेरोइन जब्त