
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-विशेष संवाददाता। कृषि क्षेत्र में अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान ने पटना स्थित सरविन एग्रो केमिकल्स प्रा. लि. कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
इस समझौते का मुख्य उद्देश्य छात्रों, शोधार्थियों एवं किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, उर्वरकों एवं कीटनाशक प्रबंधन की जानकारी उपलब्ध कराना है। इसके अंतर्गत सरविन एग्रो केमिकल्स प्रा. लि. तकनीकी सहयोग, इंटर्नशिप के रूप में छात्रों को प्रशिक्षण एवं इच्छुक छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। साथ ही इससे छात्रों में कृषि क्षेत्र में उद्यमिता करने के अवसर भी मिलेंगे। ये समझौता छात्रों को अनुसंधान एवं नवाचार की दिशा में प्रोत्साहित करेगा।
एमओयू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोo एम के सिंह, कुलसचिव प्रोo धर्मेंद्र कुमार, कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रोo एस एस सिंह, निदेशक प्रोo एच के सिंह, प्राध्यापक डॉo संदीप कुमार मौर्या एवं डॉo मोहम्मद हाशिम के उपस्थिति में संपन्न हुआ।उल्लेखनीय है कि इस तरह के प्रशिक्षण से अकादमिक-औद्योगिक सहयोग कृषि शिक्षा को व्यवहारिक आयाम देगा और छात्रों को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं से जोड़ने में सहायक होगा।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)






