डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- विषेश संवादाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) के व्यावसायिक चिकित्सा पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के चिकित्सा विज्ञान संस्थान का एक दिवसीय शैक्षिक सह एक्सपोजर दौरा किया।
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के पुनर्वास विज्ञान संकाय अंतर्गत संचालित व्यावसायिक चिकित्सा पाठ्यक्रम के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक सह एक्सपोजर के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के व्यावसायिक चिकित्सा विभाग का दौरा किया।
इस भ्रमण से छात्र-छात्राओं को प्रतिष्ठित संस्थान के आदर्श शिक्षण और नैदानिक सेटअप से परिचित होने का अवसर प्राप्त हुआ। छात्र-छात्राओं ने बीएचयू अंतर्गत संचालित व्यावसायिक चिकित्सा पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत भी की तथा अपने विचार, ज्ञान और अनुभव साझा किए।

पुनर्वास विज्ञान संकाय के प्रमुख डॉ. अवनीश रंजन ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य हमारे छात्र-छात्राओं का अपने पेशे के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाना और जागरूक करना साथ ही विश्व स्तर के संस्थान की कार्य प्रणाली एवं गतिविधियों से अवगत कराना था। छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस भ्रमण से उनमे आत्मविश्वास बढा है और एक नईं ऊर्जा का संचार हुआ है जिसका वे सब अपने शिक्षण-प्रशिक्षण में भरपूर उपयोग करेंगे।
बीएचयू में व्यावसायिक चिकित्सा विभाग की प्रमुख डॉ. जया दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक चिकित्सा के दायरे, तकनीकों और भविष्य की संभावनाओं पर अपनी प्रस्तुति दी । इस भ्रमण में पुनर्वास विज्ञान संकाय के व्यावसायिक चिकित्सा विभाग की प्रभारी डॉ. प्रियंवदा , नारायण बाल पुनर्वास इकाई के डॉ. अमन कुमार, डॉ. नितेश कुमार, गुलशन कुमार सहित बीओटी के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)






