रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल विनर पीवी सिंधु को चीन की चेन यूफेई के हाथों डेनमार्क ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। भारतीय स्टार शटलर ने वर्ल्ड नंबर 10 चीनी खिलाड़ी को मैच में टक्कर जरूर दी, लेकिन सीधे सेटों में 17-21 21-23 से उन्हें पराजित होना पड़ा। यह मुकाला 43 मिनट तक चला। कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली सिंधु की यह किसी भी टूर्नमेंट में लगातार दूसरी चौंकाने वाली हार है। इससे पहले जापान ओपन के दूसरे दौर में ही उन्हें हार मिली थी। मैच के दोनों सेट रोमांचक रहे। मुकाबले के पहले सेट में सिंधु ने जोरदार शुरुआत की थी और 3-0 की बढ़त भी ले ली लेकिन चेन ने गजब की वापसी की और 9-9 पॉइंट बराबरी पर ला दिया।चेन 23-21 से दूसरा सेट अपने नाम करने में सफल रहीं। इसे साथ ही चेन ने भारतीय खिलाड़ी के हाथों मिली वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिली हार का बदला भी ले लिया।
चमनलाल महाविद्यालय की गर्ल्स कबड्डी टीम बनी यूनिवर्सिटी चैंपियन
लंढौरा (हरिद्वार)-विशेष प्रतिनिधि। चमन लाल महाविद्यालय की गर्ल्स कबड्डी टीम ने अंतर-महाविद्यालय टूर्नामेंट में राजकीय डिग्री कॉलेज उत्तरकाशी को एक तरफा मुकाबले में हराते हुए यूनिवर्सिटी चैंपियन का खिताब हासिल…