बदलती जलवायु में पूर्वी भारत के किसानों के लिए धान की सीधी बुवाई तकनीक है कारगर: डॉ. गैरी एटलिन

पटना – कार्यालय प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, फिलीपींस और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, वाशिंगटन, अमेरिका के वैज्ञानिकों की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिकों की टीम के साथ मंगलवार को धान की सीधी बुवाई तकनीक विषय पर एक संवाद बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. गैरी एटलिन, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, बीएमजीएफ-इंडिया ने अपने संबोधन में सीधी बुवाई वाली धान में खरपतवार प्रबंधन के लिए प्रतिरोधी किस्मों के विकास पर जोर दिया। उन्होंने संस्थान में धान प्रजनन कार्यक्रम के लिए जीनोमिक प्रेडिक्शन तकनीक के महत्व पर भी जोर दिया। डॉ. एटलिन ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के साथ सहयोग के सार्थक परिणामों की सराहना की।
डॉ. संकल्प भोसले, अनुसंधान प्रमुख-उत्पाद विकास एवं किस्म विकास, आईआरआरआई, फिलीपींस ने संस्थान के साथ अनुसंधान कार्य के दौरान विकसित की गई 11 जलवायु अनुकूल धान की किस्मों के विकास पर खुशी जाहिर की और किसानों द्वारा इन्हें अपनाए जाने पर जोर दिया।
इससे पहले संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने सभी विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और संस्थान की उपलब्धियों और किस्म विकास और कृषि प्रबंधन पद्धतियों के माध्यम से धान अनुसंधान की दिशा में इसके प्रयासों पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी। उन्होंने आईआरआरआई, फिलीपींस के सहयोग से संस्थान में धान प्रजनन के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाने का प्रस्ताव रखा।
डॉ. संतोष कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, पौध प्रजनन और धान प्रजनन कार्यक्रम के टीम लीडर ने कार्यक्रम की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया और चर्चा के दौरान प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए कई प्रश्नों के उत्तर भी दिए। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना वर्ष 2011 से अपने धान प्रजनन कार्यक्रम में आईआरआरआई के साथ कार्य कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप 11 जलवायु अनुकूल धान की किस्में विकसित हुई हैं। इनमें से कुछ किस्में जैसे स्वर्ण श्रेया, स्वर्ण समृद्धि, स्वर्ण शक्ति पूर्वी भारतीय राज्यों के कृषक समुदायों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।


इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विदेशी प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें बीएमजीएफ-इंडिया की ओर से डॉ. श्रीवल्ली कृष्णन, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, किशोर राव, वरिष्ठ सलाहकार, एवं राधिका ढांड, सलाहकार, बीएमजीएफ सहित अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, फिलीपींस से डॉ. विकास कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रजनन प्रमुख, डॉ. शलभ दीक्षित, वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्लांट ब्रीडर, डॉ. अमेलिया हेनरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. जे दामिनन प्लैटन, वैज्ञानिक, डॉ. स्वाति नायक, वैज्ञानिक, मिग्नॉन ए. नतिविदाद, सहायक वैज्ञानिक शामिल थे। टीम ने संस्थान और सबजपुरा स्थित पौध अनुसंधान फार्म का भी भ्रमण किया तथा धान की सीधी बुवाई और आईआरआरआई, फिलीपींस द्वारा प्रायोजित प्लांट डायरेक्ट परियोजना पर चल रहे धान के प्रायोगिक परीक्षणों की सराहना की। डॉ. सोनका घोष, वैज्ञानिक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share
  • Related Posts

    रोहतास डीएम ने बायोगैस प्लांट का किया निरीक्षण, जिले को पराली मुक्त है बनाना

    सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने अनुमंडल पदाधिकारी के साथ बिक्रमगंज अनुमंडल स्थित उत्कर्ष बायोगैस प्लांट, घोसिया खुर्द ग्राम का निरीक्षण किया। इस…

    Share

    गणतंत्र दिवस को लेकर शाहबाद में अलर्ट, शाहबाद प्रक्षेत्र के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। 26 जनवरी को लेकर शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के पुलिसकर्मी पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। वहीं सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी पुलिसकर्मियों…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    रोहतास डीएम ने बायोगैस प्लांट का किया निरीक्षण, जिले को पराली मुक्त है बनाना

    रोहतास डीएम ने बायोगैस प्लांट  का किया निरीक्षण, जिले को पराली मुक्त है बनाना

    गणतंत्र दिवस को लेकर शाहबाद में अलर्ट, शाहबाद प्रक्षेत्र के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

    गणतंत्र दिवस को लेकर शाहबाद में अलर्ट, शाहबाद प्रक्षेत्र के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

    सुभाष चंद्र बोस: पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली विरासत

    सुभाष चंद्र बोस: पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली विरासत

    डीआईजी ने डुमरांव एसडीपीओ क्षेत्र के कांडों की समीक्षा

    डीआईजी ने डुमरांव एसडीपीओ क्षेत्र के कांडों की समीक्षा

    जमुहार में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ व प्राणप्रतिष्ठा समारोह में विशेष पूजन

    जमुहार में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ व प्राणप्रतिष्ठा समारोह में विशेष पूजन

    धान-परती भूमि प्रबंधन की जानकारी दी गई

    धान-परती भूमि प्रबंधन की जानकारी दी गई