डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि ।शहरवासियों के मनोरंजन के लिए एक बार फिर से डिज़्नीलैंड मेले का आयोजन किया गया है। स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी के समीप मैदान में डिज़्नीलैंड मेला का उद्घाटन तरारी के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता नरेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय ने फीता काटकर किया।
मेले के आयोजक मां जगदंबा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर धर्मराज पाण्डेय ने बताया कि इस मेला में कई आकर्षक वस्तुओं की स्टाल उपलब्ध हैं। उत्तर प्रदेश के कालीन नगरी भदोही की बनी कलात्मक और रंग बिरंगी कालीन, फिरोजाबाद की मशहूर कांच की चूड़ियां, हैंडलूम निर्मित सामग्री,कोलकाता का शाही अचार व अन्य प्रकार के अचार भी उपलब्ध है। इसके साथ बच्चों और युवाओं में मस्ती मजा के लिए टावर झूला, ब्रेकडांस, ड्रैगन झूला, नौका झूला,टोरा-टोरा, के साथ-सा मिकी माउस,एक्वा वाटर बोट, जंपिंग की व्यवस्था है।
बताया कि खरीदारी के साथ खाने पीने के कई स्टॉल भी उपलब्ध है, जिसमें भेलपुरी, गुपचुप, चाट, चाउमीन,बर्गर, आइस क्रीम आदि के स्टाल शामिल है। मेला रोजाना दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। मौके पर सहसंचालक अमित कुमार पाण्डेय, राजा पाण्डेय, भाजपा नेत्री संध्या सिंह, रीना कुमारी, अमन राज व अन्य मौजूद थे।
( रिपोर्ट,तस्वीर : निशांत राज )