पटना-कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिकों द्वारा संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में मुंगेर जिले के 32 मत्स्य पालकों के लिए प्रक्षेत्र भ्रमण की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. तारकेश्वर कुमार, वैज्ञानिक द्वारा मत्स्य बीज उत्पादन के तरीकों की विस्तृत जानकारी जन्दाहा के चौधरी मत्स्य बीज केंद्र में दी गई। इस बीज केंद्र के संचालक त्रिपुरारी चौधरी ने अपनी सफलता के हर पहलुओं की कहानी किसानों के साथ साझा की। इसके उपरांत अमरेंद्र कुमार, तकनीकी अधिकारी ने सभी किसानों को चौर में मछली पालन की उन्नत तकनीकियों के बारे में बताया। प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रशिक्षु किसानों को समस्तीपुर के सोनमार चौर में सामूहिक मत्स्य पालन का अनुभव मिला। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से किसानों को मत्स्य बीज उत्पादन और बाढ़ ग्रस्त भूमि में सामूहिक तौर से मत्स्य पालन की प्रेरणा मिली। सोनमार चौर के प्रगतिशील तथा सफल किसान के तौर पर सुनील कुमार ने भी मत्स्य पालन पर अपने विचार रखे।अमितेश कुमार, एमटीएस ने किसानों के प्रक्षेत्र भ्रमण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शुभारंभ हुआ डांस व फैशन का महासंग्राम
डेहरी-आन-सोन (रोहतास) निशांत राज। एनीकट रोड स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को रुद्रा महाकाल डांस एकेडमी द्वारा “चैंपियन ऑफ बिहार: डांस और फैशन महासंग्राम” का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम…