सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास जिला इकाई की बैठक शहर के एक निजी होटल में गुरुवार को हुई, जिसमें अगले वर्ष होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव पर चर्चा की गई। जमुई सांसद अरूणा भारती ने कहा कि मिशन 243 पर अभी से कार्य करने में कार्यकर्ता जुटे जाएं। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता धीरेंद्र मुन्ना, रोहतास प्रभारी हरिहर पासवान एवं विष्णु पासवान ने
भी संबोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलेश राय व संचालन धीरेंद्र पासवान ने किया। सांसद ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में बूथ कमेटी तक को मजबूत किया जाएगा। बैठक में दिनारा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अजीत राय, बक्सर प्रभारी सोनू सिंह, जगनारायण साह, प्रदेश सचिव प्रेमतोष कुमार बंटी, जमुई प्रभारी कचहरी पासवान, जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद मौजूद रहे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : टिपु सुलतान)